BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: हिलसा में बच्चों ने लिया नेता जी के रास्ते पर चलने का सामूहिक संकल्प, जयंती पर हुई पुष्पांजलि…..जानिए

 

 

 

 

हिलसा में बच्चों ने लिया नेता जी के रास्ते पर चलने का सामूहिक संकल्प, जयंती पर हुई पुष्पांजलि…..

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी : हिलसा( नालंदा ) देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण की आहुति देने वाले कई महापुरुष हुए . उनमे से बड़े आदर के साथ लिया जाने वाला एक नाम है नेता जी का . महान पुरुष सुभाष चंद्र बोस जिन्हें प्यार से नेता जी कहा जाता थाकी जयंती पर गुरुवार को बच्चों ने सामूहिक संकल्प लिया . आदर्श सर्वोदय विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पहुँचे समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव , निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि अदम्य साहस और देशभक्ति का पर्याय थे नेता जी जिन्होंने भारत माता की शान बढ़ाने के लिए अपना पूरा जीवन होम कर दिया . उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया, आज़ाद हिन्द फ़ौज की स्थापना की और अंततः भारत को आज़ादी दिलवाकर ही चैन की साँस ली . ऐसे महापुरुष के रास्ते पर चलकर ही देश का मान – सम्मान बढ़ाया जा सकता है . इस दौरान बच्चों ने कई नारे लगाकर तथा श्लोगन पाठ करके उन्हें याद किया .