December 9, 2024

ख़बरे टी वी – नालन्दा जिले में बढ़ते अपराध पर की घटना पर चैंबर ने चिंता व्यक्त की है :- अनिल कुमार अकेला….. जानीए पूरी खबर

 नालन्दा जिले में बढ़ते अपराध पर की घटना पर चैंबर ने चिंता व्यक्त की है :- अनिल कुमार अकेला..

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – बिहार शरीफ :- 4 जनवरी 2022, गिरियक क्षेत्र में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने प्रकाश जेवलर्स दुकान का शटर काटकर लगभग 15 लाख रुपए के जेवरात एवं नकदी चोरी कर ली गई ।


उपरोक्त बातों की जानकारी नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने देते हुए कहा कि अपराधियों द्वारा एक खास ट्रेड दुकान को निशाना बनाया जा रहा है ज्वेलर्स दुकान में चोरी डकैती एवं लुट की घटनाएंँ में काफी वृद्धि हुई है।

घटना की जानकारी नालंदा आरक्षी अधीक्षक के संज्ञान में रहने के बावजूद घटनाएं बढ़ रही है उपरोक्त घटना पर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने उपरोक्त घटना की निंदा करते हुए नालंदा के आरक्षी अधीक्षक अशोक मिश्रा जी से अपराधियों के अबिलंब गिरफ्तारी एवं 15 लाख के जेवरात सहित नगद राशि की बरामदगी की मांग की है।

Other Important News