September 16, 2024

ख़बरे टी वी – इंडेन गार्डेन हाई स्कूल के प्रांगण में बचपन प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मउत्सव पर्व……. जानिए पूरी खबर

 बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया रामनवमी पर्व…

बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला स्थित इंडेन गार्डेन हाई स्कूल के प्रांगण में बचपन प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मउत्सव पर्व,

भये प्रकट कृपाला दीन दयाला , कौशल्या हितकारी । हर्षित महतारी मुनिमन हारी , अदभुत रूप निहारी ।।

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट-  बचपन प्ले स्कूल एवं ईडन गार्डन हाई स्कूल में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव पर्व बड़े ही उत्साह – उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

भगवान श्री राम के बाल स्वरूप में ” अक्षत ” तथा माँ कौशल्या के रूप में मेधवी राना ‘ ने अपने अद्भुत रूप लावण्य से उपस्थित अभिभावकों व लोगों को मंत्रमुग्ध कर लिया ,

चैत्र मास की शुक्लपक्ष नवमी को मनाया जाने वाला पर्व सांसारिक जीवन में मर्यादित जीवन यापन करने तथा सुखद सुन्दर परिवार में बच्चे संस्कारित हो आदर्श हो, ये पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन के आदर्श पर चलने की प्रेरणा तथा आत्मसात करने की शिक्षा से अवगत कराता है ।

बाल रूप में पंडित जी राधव पो पूजा करा कर आशीर्वाद दिया । बचपन प्ले स्कूल बच्चों को समय समय पर राष्ट्रीय पर्वों के आयोजनों के द्वारा छात्रों में छिपी प्रतिभा उभारना , मुखर बनाना तथा भारतीय संस्कार व संस्कृति से अवगत कराने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन करता है ।

स्कूल की कर्मठ शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता देकर कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाया ।

अंत में विद्यालय के निदेशक श्री भरत कश्यप एवं स्कूल की प्राचार्य सुलभ रस्तोगी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया ।