September 20, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा जिला में तीसरी निगाह ने पकड़ा गांव के अंदर शराब बनाने का पदार्थ……. जानिए पूरी खबर

 

ख़बरे टी वी – नालंदा जिला में तीसरी निगाह ने पकड़ा गांव के अंदर शराब बनाने का पदार्थ….

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट-  बिहार के करीब करीब सभी जिलों में उत्पाद विभाग के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हर प्रखंड हर कस्बे और सुदूर गांव में ड्रोन कैमरे के सहारे हर एक घर पर निगाह रखी जा रही है…

 

 

खासकर वैसे जगहों पर जहां गुप्त सूचना के आधार पर विभाग को जानकारी मिलती है इसी तत्वाधान में आज उत्पाद विभाग की टीम द्वारा अस्थावां थाना क्षेत्र के कटहरी में ड्रोन कैमरा की मदद से छापामारी अभियान चलाया गया।

 

 

छापामारी के क्रम में 5 लीटर चुलाई शराब एवं 60 kg जावा महुआ विनष्ट किया गया।

 

वही दीपनगर थाना अंतर्गत चकदिलवार गांव में 500 किलो जावा महुआ विनष्ट किया गया।

 

Other Important News