November 24, 2024

ख़बरे टी वी – आई एम ए अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह को जदयू राज्यसभा सदस्य के प्रत्याशी बनाने की मांग……. जानिए पूरी खबर

Khabre Tv – 9334598481 – बसंत कुमार की रिपोर्ट  – पावापुरी मेडिकल कॉलेज के आईएमए जेडीएन चिकित्सक विंग ने आईएमए अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह को जदयू राज्यसभा सदस्य के प्रत्याशी बनाने की मांग की । मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर डॉ सौरव कुमार ने कहा कि डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह अपने 40 साल के चिकित्सीय सेवा काल में मात्र 50 रुपये की मामूली फीस लेकर लोगों का इलाज निःस्वार्थ भाव से कर लोगों को स्वस्थ कर रहे हैं ।

साथ ही जिन गरीबों के पास इलाज के लिए पैसे नहीं रहते हैं, उनका निशुल्क इलाज कर रहे है । जिसका नतीजा है कि वह आज गरीबों के मसीहा है , इन्ही जन सेवा कारणों के फलस्वरूप श्री सिंह को वर्तमान मे आईएमए के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध मनोनीत किया गया। जो पूरे बिहार प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि डॉ सिंह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की अद्भुत प्रतिभा है । इसलिए उन्हें जनप्रतिनिधि के रूप में लोगों का सेवा करने का अवसर मिलना चाहिए। जिससे राज्य के विकास में योगदान दे सके । इसलिए चिकित्सा क्षेत्र के तरफ से आईएमए जूनियर डॉक्टर नेटवर्क की और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हैं

कि उन्हें किंग महेंद्र जी के निधन के बाद खाली हुए सीट पर उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित करें।
बता दे कि जदयू के राज्यसभा सदस्य किंग महेंद्र प्रसाद के निधन के बाद जदयू कोटा से रिक्त हो गयी है।

Other Important News