October 18, 2024

खबरें टी वी : समाज सेवा की भावना से उद्घाटन हुआ शिशु अस्पताल, जहां इलाज होंगे अनुभवी शिशु चिकित्सक डॉक्टर मेजर अंजय कुमार के द्वारा…… जानिए पूरी खबर

समाज सेवा की भावना से उद्घाटन हुआ शिशु अस्पताल, मुखिया जी श्रवण कुमार मेमोरियल शिशु अस्पताल…..

खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम की रिपोर्ट: लोगों के अंदर अगर समाज सेवा की भावना हो तो वैसे व्यक्ति कहीं भी और कैसे भी लोगों की मदद करना चाहते हैं ऐसे में ही है एक शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर जो कि सेना में अपनी योगदान देने के बात सेवानिवृत्त होने पर ……

बिहार सरकार के चिकित्सा केंद्रों में पदस्थापित रहते हुए भी समाज के चिकित्सा जगत में एक नया आयाम लाने की कोशिश कर रहे हैं डॉक्टर मेजर अंजय कुमार का कहना है कि हम मरीजों का इलाज काफी कम दर पर करेंगे साथ ही रोगियों को वह सारी सुविधाएं मिलेगी जो उन्हें बाहर में मिलती हो,

इनके क्लीनिक जिसका नाम एक समाजसेवी इंसान के रूप में जीवन के अंतिम क्षण तक लोगों के लिए समर्पित मुखिया जी या श्रवण कुमार के याद में खोला गया है और इस क्लीनिक का नाम भी मुखिया जी श्रवण कुमार मेमोरियल शिशु अस्पताल है,

जो कि बिहारशरीफ के भैसासुर देवी स्थान के निकट खोला गया है और इस क्लीनिक का विधिवत उद्घाटन स्वर्गीय मुखिया जी की पत्नी ललिता देवी के हाथों फीता काटकर किया गया।

डॉक्टर मेजर अंजन कुमार ने बताया मैं सेना में चिकित्सक के रूप में देश की सेवा करता आया दूँ । सेवा भाव से ही हमने अस्पताल खोला है, मेरे यहाँ 24X7 इमरजेंसी सेवा मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध है । 

हमारे क्लीनिक में न्यू बॉर्न बेबी से लेकर बड़े बच्चों तक का इलाज संभव है वैसे बच्चे भी हमारे यहां चिकित्सक मशीनरी के तहत इलाजरत रहेंगे, जिनका वजन कम हो या फिर वह किसी बीमारी से ग्रसित हो।

हर तरह के इलाज एक ही छत के नीचे उन्हें मिल जाएंगे और वो भी काफ़ी किफायती। क्लीनिक में कई तरह के वार्ड बनाए गए हैं , ताकि हर एक का मरीज का इलाज सही से हो पाये, आज उद्घाटन के मौके पर आए हुए कई लोगों ने शिशु अस्पताल खुलने पर हर्ष जाहिर की है।

इस अवसर पर Dr प्रशान्त कुमार , Dr विपीन कुमार , Dr रणधीर कुमार , Dr रविरंजन, Dr सुधीर कुमार , Dr पंकज कुमार , प्रशान्त कुमार, निशान्त कुमार , पंकज कुमार , विनोद कु, पूर्व मुखिया संध्या देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।

Other Important News