#nalanda: चौपाल लगाकर आइकॉन डा. मानव ने ग्रामीण वोटरों को किया जागरुक …. जानिए
चौपाल लगाकर आइकॉन डा. मानव ने ग्रामीण वोटरों को किया जागरुक ….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : एकंगरसराय ( नालंदा ) वोट की क़ीमत जानें और देश के लोकतंत्र को मज़बूत बनाएँ . मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए सभी पुरुष – महिलाओं को आगे आने की ज़रूरत है . उक्त बातें ज़िले के स्वीप आइकॉन सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने मंगलवार को तारापुर में ग्रामीण चौपाल का विधिवत संचालन करते हुए व्यक्त की . उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिला मतदाताओं एवं जीविका दीदियों से कहा कि आने वाले एक जून को नालंदा में चुनाव होना है . आप लोग जात पाँत , लोभ लालच से दूर रहकर स्वच्छ छवि के नेता का चुनाव करें ताकि बाद में पाँच साल तक पछताना न पड़े . हर एक मतदाता का वोट क़ीमती है इसलिए एक भी वोट बेकार न जाने पाए इसका ख़्याल सबको रखना होगा . डा. मानव एवं निर्मला कुमारी ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया तथा पर्चा, पोस्टर के माध्यम से भी जागरुक किया . स्वीप गतिविधि के तहत उपस्थित महिला – पुरुषों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी सशक्त भूमिका तय करने का संकल्प लिया .