नालंदा विश्वविद्यालय परिसर में आईसीआईसीआई बैंक शाखा का उद्घाटन….

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें Tv: राजगीर, नालंदा (09 दिसंबर, 2025):
• नालंदा विश्वविद्यालय परिसर में आज आईसीआईसीआई बैंक की शाखा का उद्घाटन किया गया, जो विश्वविद्यालय समुदाय के लिए आवश्यक वित्तीय सेवाओं को सुदृढ़ करने में एक अहम पड़ाव होगा।
• इस शाखा का औपचारिक उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं आईसीआईसीआई बैंक के उच्च पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
• अपने संबोधन में प्रो. चतुर्वेदी ने वित्तीय समावेशन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि संस्थागत और सामाजिक विकास में इसे हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
• उन्होंने यह भी कहा कि ‘सहभागिता’ पहल के तहत आने वाले विश्वविद्यालय के पाँच आस-पास के गांवों को भी इस शाखा की सेवाओं का लाभ दिया जाना चाहिए।
• इस नई शाखा के आरंभ से छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और परिसर से जुड़े सभी लोगों को विश्वसनीय और सहज बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिसकी लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
