#bihar : 8 जनवरी से 11जनवरी तक न्यू पेंशन स्कीम रद्द करके पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करवाने हेतु भूख हड़ताल…जानिए
8 जनवरी से 11जनवरी तक न्यू पेंशन स्कीम रद्द करके पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करवाने हेतु भूख हड़ताल…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन एवम ज्वाइंट फॉर्म ऑफ रिस्टोर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले आज पूरे भारत वर्ष में चार दिन के लिए 8 जनवरी से 11जनवरी तक न्यू पेंशन स्कीम रद्द करके पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करवाने हेतु भूख हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में सडिमका हरनौत में ईसीआरकेयू के नेतृत्व में आज दूसरे दिन धरना प्रदर्शन का आयोजन किया।मंच संचालन करते हुए अध्यक्ष महेश कुमार महतो ने केंद्र सरकार की कार्य प्रणाली की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को शीघ्र पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करनी चाहिए, सचिव कामरेड पूर्णा नन्द मिश्र ने कहा कि शीत लहर और हड्डियां जमाने बाली ठंड भी युवाओं के उत्साह को रोक नहीं पाया दुसरे दिन भी सैकड़ों कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन में योगदान दिया। कामरेड ने कहा की आपके इस जोश के आगे सरकार को घुटने टेकने पड़ेंगे और पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना पड़ेगा उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील किया कि 10-11/01/2024 को होने वाले भूख हड़ताल में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों। कार्य कारी अध्यक्ष कामरेड बच्चा लाल प्रसाद ने सभी युवा हड़ताली साथियों को लाल सलाम करते हुए कहा की रेलवे के साथियों का विशेष उत्साह यह दर्शाता है कि आपकी जायज मांग अवश्य पूरी होगी।उन्होंने कहा की केंद्र सरकार को पहले किसानों ने झुकाया फिर ड्राइवरों ने झुकाया अभी केंद्र और राज्य के युवा कर्मी झुकाएंगे। कामरेड रमेश राम ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में OPS के लिए चली लहर अवश्य ही युवाओं के पक्ष में होगी। इस मौके पर कोषाध्यक्ष मनोज मिश्र,मनोज कुमार, राकेश रंजन ,पूनम कुमारी, अनुपमा कुमारी,पवन कुमार,मंजय कुमार,गिरजा प्रसाद,विपीन कुमार, विपीन प्रसाद, अखिलेश कुमार,विनय कुमार , रंजीत पोद्दार के अतिरिक्त सैकड़ों कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन में शामिल हुए…