खबरें टी वी : घोराही गांव के समीप अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नालंदा जिला अधिकारी से लगाई गुहार…….. जानिए पूरी खबर
घोराही गांव के समीप अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नालंदा जिला अधिकारी से लगाई गुहार….
खबरें टी वी : 9334598481 : बसंत कुमार की रिपोर्ट: गिरियक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोराही गांव के पास अंडरपास की मांग कर रहे सैकड़ों ग्रामीणों ने नालंदा जिला अधिकारी के पास गुहार लगाने पहुंचे। हम आपको बताते चलें कि बख्तियारपुर रजौली सड़क निर्माण में पुल का निर्माण किया जा रहा है घोराही गांव के पास अंडर पास नहीं दिया जा रहा है जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं और इसी वजह से कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन से अंडरपास की मांग की थी ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर आसपास के सभी गांव कृषि पर आश्रित है और उनका खेत सड़क के उस पार है जिस वजह से पुल निर्माण में अंडर पास नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण उन्हें , 800 मीटर आगे से घूम कर जाना पड़ेगा….
और यही नहीं बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी पैदल दूरी तय करनी पड़ेगी जिससे आने वाले दिनों में काफी परेशानी होगी। इस अंडरपास की मांग में गडरिया बीघा पकवा पर नूर बीघा घोराही गांव के ग्रामीण शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मांग को लेकर राजगीर एसडीओ अनीता सिन्हा गिरियक बीडीओ निर्मल कुमार सीओ गिरियक के पास आवेदन दिया जा चुका है और इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में आज बस को रिजर्व कर नालंदा जिला अधिकारी से मिलने बिहार शरीफ पहुंचे और अपनी परेशानियों को उनके समक्ष रखा, डीडीसी कुमार वैभव ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही। ग्रामीणों ने एनएचएआई के अधिकारी नीरज कुमार गुप्ता से भी मुलाकात किया और उनके सामने भी गुहार लगाई तो नीरज कुमार गुप्ता ने कहा कि एनएचएआई कंपनी को इस संदर्भ में आवेदन दी जा चुकी है….
जल्द ही कंपनी के तरफ से कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। नालंदा जिलाधिकारी के समक्ष अंडर पास निर्माण को लेकर गुहार लगाने वाले में घोराही गांव निवासी संतोष कुमार सुधीर कुमार पप्पू यादव संगीता देवी धनंजय कुमार संतु राम संतोष भदानी, नेवर बीघा निवासी गोरे मांझी गडरिया बीघा निवासी अनिल पाल पकवा पर निवासी सूबेलाल कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।