October 18, 2024

#nalanda: एकता परिषद ट्रस्ट के 20 वीं स्थापना दिवस के मौके पर बानपुर में एकता नेशनल यूथ अवार्ड 2024 से सम्मानित…. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

हरनौत के दीपक को मिला
नेशनल यूथ अवार्ड….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

खबरें टी वी : हरनौत प्रखंड के श्रीचंदपुर निवासी समाजसेवी दीपक कुमार को एकता परिषद ट्रस्ट बानपुर, उड़ीसा एवं प्रोजेक्ट पॉइंट उड़ीसा के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल ट्राइबल कल्चरल यूथ फेस्टिवल में रविवार 9 जून की देर शाम को एकता परिषद ट्रस्ट के 20 वीं स्थापना दिवस के मौके पर बानपुर में एकता नेशनल यूथ अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल ट्राइबल कल्चरल यूथ फेस्टिवल ITCYF 2024 के आयोजक मंडल सहित प्रतिभागियों को भारत के भारत के राष्ट्रपति , उप राष्ट्रपति ने पत्र के माध्यम से शुभकामना संदेश दिया है ।यह सम्मान मिलने के बाद सद्भावना मंच( भारत) के संस्थापक दीपक कुमार ने कहा कि आज के युवा खाओ पियो और मौज करो के दर्शन पर कार्य कर रहे है जो कि देश और समाज हित में उचित नही है ।नेशनल यूथ अवार्ड से सम्मानित हुए नालंदा के दीपक उन्होंने युवाओं को समाज हित में कार्य करने हेतु आगे आने का आवाहन किया ।युवाओं के सकारात्मक पहल से ही हर क्षेत्र में बदलाव संभव है ।समाजसेवी दीपक कुमार विगत 15 वर्षों से अधिक समय से समाज में शांति, सद्भावना और राष्ट्रीय एकता को लेकर समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। समाज के प्रति उनके समर्पण और त्याग को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्रोजेक्ट पॉइंट उड़ीसा के निदेशक डॉ.सामंत एवं एकता परिषद ट्रस्ट बानपुर ,ओडिशा की मैनेजिंग ट्रस्टी सह अवार्ड कमिटी की चेयरमैन संध्या देवी ,प्रख्यात समाजसेवी गौतम बंदोपाध्याय,दिल्ली से संतोष सामंत , नप बानपुर के भापति सहित अनेकों गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में यह सम्मान प्राप्त हुआ । ज्ञात हो कि सम्पूर्ण भारत वर्ष के 25 कर्मठ एवं समर्पित युवा को एकता नेशनल यूथ अवार्ड प्रदान किया गया । बताते चले कि दीपक कुमार विश्व चर्चित गांधीवादी विचारक डॉ. एस एन सुब्बाराव के सानिध्य और मार्गदर्शन में शांति , सद्भावना और राष्ट्रीय एकता का पाठ सीखा शनल यूथ अवार्ड मिलने पर हरनौत के प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्ज्वलकांत , समाजसेवी चंद्र उदय,सुभाष सहित अनेकों शुभचिंतकों ,बुद्धिजीवियों ने बधाई देते हुए कहा कि दीपक ने
नेशनल यूथ अवार्ड हासिल कर नालंदा जिला का नाम पूरे देश और दुनिया में गौरवान्वित किया है ।

 

 

 

Other Important News