December 4, 2024

ख़बरे टी वी – सी एम नीतीश कुमार अपने माता के पुण्यतिथि पर माता के प्रतिमा पर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया और बिहार वासियों के अमन – चैन की दुआ मांगी…… जानिए पूरी खबर

नीतीश कुमार अपने माता के पुण्यतिथि पर माता के प्रतिमा पर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया और बिहार वासियों के अमन चैन की दुआ मांगी.

Khabre Tv – ब्यूरो रिपोर्ट –  9334598481 – बिहार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार अपनी माता जी स्व० परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने पैतृक गांव कल्याणबीघा आए। जहां उन्होंने कविराज रामलखन सिंह वाटिका में

माता जी की प्रतिमा पर माथा टेक कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए माता से आशीर्वाद ली साथ ही उन्होंने ईश्वर तुल माता से बिहार वासियों के अमन चैन की दुआ मांगी । वही मौके पर आए व्यक्तियों ने माता अमर रहे माता की जय के नारे लगे।