आदर्श नगर सोसायटी राणाविगहा द्धारा किया गया सम्मान समारोह…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@khabreTv : आदर्श नगर सोसायटी राणाविगहा बिहार शरीफ द्धारा सोसायटी के सफल बच्चों को सम्मानित 22/06/2025 को विजयी तिलक लगाकर,बुके देकर ,माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष नवेश प्रसाद सिन्हा ने किया तथा संचालन सचिव पूर्णानंद मिश्रा ने किया। श्री मिश्र ने बताया कि अपार हर्ष की बात है कि सोसायटी के कोषाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार जी की बेटी निशा कुमारी बिहार पुलिस बल में सफल हुई,उसका प्रशिक्षण किशनगंज में चल रहा है एवं उनका भाई इंद्रभूषण जी का10+2 हेतु आयोजित बीपीएससी शिक्षक भर्ती में सफलता मिला तथा उनका पोस्टींग पटना जिला में हुआ है साथ ही साथ संजीत कुमार जी के भाई संजीव कुमार जी का भी बीपीएससी द्धारा आयोजित शिक्षक भर्ती 10+2में सफलता मिला उनका पोस्टींग नालंदा जिला में ही हुआ है इन सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देते है तथा और आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं देते है साथ ही साथ सोसायटी के अन्य बच्चों को भी बेहतर करने केलिए प्रेरित करते हैं । इस अवसर पर सोसायटी के सभी सदस्यों ने सफल अभ्यर्थियों को हौसला आवजाई किया तथा शुभकामनाएं एवं बधाई दी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों के साथ संयुक्त सचिव अशोक कुमार जी का अहम रोल रहा। बच्चों के सफलता में कोषाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार जी का प्रेरणा, संघर्ष और हर समय मनोबल को बढ़ाने के कारण सफलता में चार चांद लगा।नीट के रिजल्ट में भी सोसायटी के बैष्णवी पटेल धर्मेन्द्र प्रसाद सिन्हा जी की पुत्री को सफलता मिली है।सम्मान समारोह के बाद इंद्रजीत जी के द्धारा रात्रि भोज करवाया गया, इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष धनंजय कुमार, संयुक्त सचिव अशोक कुमार,बरिष्ठ कार्यकारी सदस्य धर्मेन्द्र प्रसाद सिन्हा,संदिप कुमार, संजीत कुमार, मनीष कुमार,अनीता कुमारी, प्रिती कुमारी, मीना कुमारी, सोना देवी,नीलू कुमारी,सोनम कुमारी,किरण कुमारी सहित कई सोसायटी के सदस्यों ने भाग लिया।
