October 18, 2024

#nalanda: स्वास्थ्य विभाग में 15 सितंबर तक छुट्टियां रद्द, संभावित बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट… जानिए

 

 

 

 

स्वास्थ्य विभाग में 15 सितंबर तक छुट्टियां रद्द, संभावित बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट , छुट्टियां रद्द….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) बाढ़ की आपदा के देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड रखा गया है।बाढ़ प्रभावित श्रेणी में आने के कारण राज्य के 29 जिले के स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टीयां रद्द कर दी गई है। क्योंकि घायलों को समय पर उपचार देने और गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होती है।
स्थानीय पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि प्रखंड में 7 चिकित्सक , 11 सीएचओ,
74 एएनएम , 5 जीएनएम , 165 आशा , 8 आशा फैसिलिटेटर , बाकि अन्य स्टाफ में मैनेजर , बीसीएम ,केटीएस , एकाउंटेंट , पीएमडब्लू , लीपीक , चपराशी आदि हैं।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शैलेश कुमार के द्वारा चिट्ठी निर्गत किया गया है। जिसमें कहा गया है कि
राज्य में बाढ के मद्देनजर इसके रोकथाम एवं निरोधात्मक उपाय हेतु विशेष चौकसी एवं अनुश्रवण की आवश्यकता को देखते हुए राज्य के नालंदा समेत 29 जिला ( अरवल, औरंगाबाद, बांका, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमुर, नवादा एवं रोहतास जिले को छोड़कर) में पदस्थापित सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, संविदा नियोजित सहित, (चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर निदेशक प्रमुख तक, प्राचार्य / अधीक्षक चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से लेकर जूनियर रेजिडेंट तक एवं निदेशक, विशिष्ट चिकित्सा संस्थान) तथा राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों, संविदा नियोजित सहित, (यथा स्वास्थ्य प्रशिक्षक, पारा मेडिकल्स, जीएनएम, एएनएम, शल्य कक्ष सहायक, लैब टेक्नीशियन् सभी कार्यालय परिचारी इत्यादि) का सभी प्रकार के अवकाश (अध्ययन अवकाश एवं मातृत्व अवकाश को छोड़कर) को 15 सितंबर 2024 तक रद्द किया जाता है। वर्तमान में जो चिकित्सा पदाधिकारी / स्वास्थ्य कर्मी अवकाश पर हैं उन्हें अविलम्ब अपने कर्तव्य पर योगदान करने का निदेश दिया जाता है।

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार

 

 

Other Important News