#nalanda: बचपन प्ले स्कूल में मनाई गई होली, प्राकृतिक फूल व हर्बल अविरों का हुआ उपयोग, झूम उठा बचपन….जानिए
बचपन प्ले स्कूल में मनाई गई होली, प्राकृतिक फूल व हर्बल अविरों का हुआ उपयोग, झूम उठा बचपन….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहार शरीफ के मोगल कुंआ स्थित बचपन प्ले स्कूल एवं इडेन गार्डेन हाई स्कूल के सुशोभित सभागार में बच्चों ने आकर्षक ढंग से ‘इको फ्रेंडली ‘होली मनाई। रंगों का त्योहार होली जीवन के विभिन्न रंगों को दर्शाता है तथा बुराई में अच्छाई, अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य की विजय को दर्शाता है।
बचपन के बच्चों ने फूलों की होली खेलते हुए ‘रंग बरसे’ ,’अवध में होली खेलें रघुवीरा’, ‘राधा तेरी चुनरी ‘आदि गाने पर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया।
बच्चे प्रायः उल्लास प्रज्ञा में जीते है…
फूल की तरह कोमल, शीशे की तरह पारदर्शी एवं हीरे की तरह निर्मल होते हैं तथा उनकी निश्छल मुस्कान, आनन्द एवं उत्साह का साक्षी बनना एक सौभाग्य की बात है।
विद्यालय के निदेशक श्री भरत कश्यप ने अपनी ओर से होली की अनंत शुभकामनाएं दी।