September 16, 2024

ख़बरे टी वी – सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में होली मिलन का आयोजन किया गया, जहाँ बच्चों ने फूल के साथ गुलाल से खेले होली….. जानिए पूरी खबर

 सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में होली मिलन का आयोजन किया गया, जहाँ बच्चों ने फूल के साथ गुलाल से खेले होली..

https://youtube.com/watch?v=paS5OS0UrWw&feature=share

वीडियो न्यूज़ देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक को क्लिक करें

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो टीम के साथ रूपेश कुमार की रिपोर्ट –  बिहार शरीफ के सकुनत रोड खंडकपर स्थित सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में होली मिलन का आयोजन किया गया ।

जहां बच्चों ने आपस में गुलाल लगाए और शिक्षक शिक्षिका एवं बड़ों के पैर पर गुलाल चढ़ाकर आशीर्वाद ली , जब ऐसे दृश्य देखने के लिए मिले तो लोगों को समझ लेना चाहिए की स्कूल में दी जा रही शिक्षा सांस्कृतिक धरोहरों से परिपूर्ण है।

जहां शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते है। वसंत ऋतु में मनाए जाने वाला यह रंगों का त्योहार जिसमें आपसी भाईचारे की महक और गैरों को भी अपना लेने वाली बात होती है सभी लोग एक ही रंग में रंग जाते हैं ।

यानी यह ऐसा पर्व है जिसमें ना ही कोई हैसियत से छोटा और ना ही कोई बड़े का भेद होता है।
आज की होली मिलन आज बच्चों के लिए इस वजह से भी खास थी क्योंकि स्कूल में चल रहे परीक्षा के बावजूद बच्चों ने….

खुलकर होली खेली साथ ही स्कूल प्रांगण में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जहां बच्चों ने अपनी नृत्य की प्रस्तुति से लोगों के मन मोह लिए।
मौके पर स्कूल के शैक्षणिक अधिकारियों के साथ डायरेक्टर भी मौजूद थे।