#nalanda: सैनिक स्कूल में हिंदी सप्ताह का आयोजन, हिंदी हमारी पहचान है , हमें इस पर गर्व होना चाहिए…. जानिए
सैनिक स्कूल में हिंदी सप्ताह का आयोजन, हिंदी हमारी पहचान है , हमें इस पर गर्व होना चाहिए – प्राचार्य
14 सितम्बर से 19 सितम्बर तक विविध कार्यक्रम किये गए आयोजित …
समापन समारोह में बाल कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन …
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: सिलाव, 20 सितम्बर 2024, नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया | इसका समापन 19 सितम्बर को बाल कवि सम्मलेन के साथ हुआ, सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे | ज्ञात हो कि राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु देश के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है , इसी के आलोक में हिंदी विभाग, सैनिक स्कूल नालंदा ने भी हिंदी सप्ताह का आयोजन किया | इसके अंतर्गत दिनांक 14 सितम्बर से 19 सितम्बर तक विविध कार्यक्रमों जैसे सैन्य छात्र-छात्राओं के लिए अंतर-सदनीय निबंध लेखन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा प्रशासनिक कर्मियों के लिए अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता तथा सामान्य कर्मियों के लिए श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
हिंदी सप्ताह के समापन के अवसर पर एक बाल ‘कवि-दरबार’ का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सायंकाल 6 :30 बजे से विद्यालय के मुक्ताकाशी रंगमंच पर प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार के आगमन के साथ हुआ | प्राचार्य महोदय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | सैनिक स्कूल नालंदा में अध्ययनरत सैन्य छात्र-छात्राओं ने अपनी विशिष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए अपनी मौलिक रचनाओं का सस्वर पाठ किया | इस अवसर पर कुछ छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, मैथिलीशरण गुप्त तथा सुभद्राकुमारी चौहान की कविताओं का ओजस्वी वाचन किया | प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में इन बाल कवियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि मैं आश्वस्त हूँ कि इन बच्चों के हाथ में हिंदी का भविष्य सुरक्षित है | आगे उन्होंने हिंदी सप्ताह के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है, भारत को समझने के लिए हिंदी भाषा एवं उसके साहित्य को समझना आवश्यक है, हिंदी में साहित्य का अगाध भण्डार है | आदिकाल से लेकर आज तक के कवियों साहित्यकारों ने अपनी रचनाधर्मिता से श्रेष्ठ मानवीय मूल्यों की स्थापना की है | उसे जानने और समझने के लिए हमें अपनी भाषा को सीखना आवश्यक है | हिंदी हमारी पहचान है, हमें इसपर गर्व होना चाहिए |
इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल अमित कुमार त्यागी, उपप्राचार्य विंग कमांडर जे० एस० उज्वल सहित सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं प्रशासनिक कर्मी उपस्थित रहे |