October 18, 2024

#nalanda: एचडीएफसी बैंक ने लगाए पौधे , पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प … जानिए

एचडीएफसी बैंक ने लगाए पौधे , पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: हिलसा ( नालंदा ) शहर के आदर्श सर्वोदय विद्यालय के कैम्पस में एचडीएफसी बैंक के द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया गया . इसके साथ साथ दर्जनों छायादार एवं फलदार पौधे भी लगाए गए . इस दौरान आगत अतिथियों की पहल पर परिचर्चा का भी आयोजन हुआ जिसमें बच्चों को पेंड पौधों से होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी . बैंक से जुड़े अधिकारी श्याम बिहारी ,अनुप कुमार के संयोजन में सागवान, शीशम , महोगनी, कटहल आदि के पौधे लगाए गए तथा उनकी सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया . इस मौक़े पर छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होते है. अधिक से अधिक पौधे पृथ्वी पर लगाने होंगे तभी पर्यावरण संतुलित रहेगा . अनावश्यक बिजली का उपयोग लोग नहीं करें , कूड़ा कचरा जहां तहाँ नहीं फेंके इसकी जानकारी भी दी गयी. मौक़े पर शाखा प्रबंधक श्याम बिहारी, सन्तोष कुमार पार्थ, अनुप कुमार, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, सुग्रीव कुमार, नीरज कुमार, आशुतोष कुमार, विराट कुमार, सुंदरम कुमार, मुकेश कुमार, रंजन कुमार, कमलेश झा, प्रिंस कुमार, कुंदन, रियांश कुमार, वैष्णवी , लक्ष्मी , दीपक कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

Other Important News