#nalanda: खुशियों की पोटली से आएगी जीवन में खुशीयाली….जानिए
खुशियों की पोटली से आएगी जीवन में खुशीयाली….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: हरनौत(नालंदा ) प्रखंड अंतर्गत गोनावां हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के परिसर में ग्रामीण महिलाओं के बीच खुशियों की पोटली बांटी गई ।उपरोक्त कार्यक्रम सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के जिला कोऑर्डिनेटर अंजनी कुमारी के देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार उपाध्याय के कर कमलों द्वारा रीता कुमारी , रितु कुमारी , रेणु कुमारी व रानी कुमारी को खुशियों की पोटली प्रदान की गई। पोटली में परिवार नियोजन से संबंधित , साहित्य स्वास्थ्य से संबंधित, हैंड विल , बुकलेट आदि दिया जाता है। जिसका लाभ खुद भी लेते हैं और समाज के अन्य लोगों को बताते हैं।
इस अवसर पर एएनएम संजिला कुमारी , रीना कुमारी व ममता आशा ने भी भाग लिया । डीसी अंजनी कुमारी ने बताया कि वर्तमान समय में परिवार वहीं फल फूल सकता है जो छोटा परिवार है क्योंकि बच्चों के लालन-पालन शिक्षा दीक्षा में छोटे परिवारों को सहूलियत होती है ।ज्यादा बच्चे मां के
स्वास्थ्य को भी प्रभावित करते हैं। इसलिए खुशियों की पोटली में जो परिवार नियोजन की सामग्री के साथ-साथ पाठ पत्रिकाएं दी गई है उसका आप सभी खुद ज्यादा से ज्यादा लाभ लें तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
रिपोर्ट हरिओम कुमार