ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर का 11वां वर्षगांठ एवं सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: पटना,ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर का 11वां वर्षगांठ एवं सरस्वती पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अरुण कुमार सिन्हा एवं पटना की डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी ने किया। इस दौरान उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने ज्ञान गंगा सेंटर के 11 वी वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि जीवन में काम के साथ ही अपने शरीर को फिट रखना होगा, तब ही बच्चों को पढ़ने में रुचि आएगी।वार्ड पार्षद पिंकी यादव ने भी ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर के 11वीं वर्षगांठ तथा सफल विधार्थियो को बधाई दी।
एस आर पी कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार ने कहा कि कोचिंग सेंटर के निदेशक मोहित कुमार हमारे महाविधालय के सदस्य हैं, जो हमेशा समाज के लिए और छात्रों के लिये प्रेरणा का स्त्रोत हैं। विशिष्ठ अतिथि कमलनयन श्रीवास्तव ने कहा कि मोहित को हम विगत कई वर्षो से देखते आ रहा हूं। यह हमेशा अपने कोचिंग को नई उचाईयों पर ले जा रहे हैं। राम नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मोहित, सूरज और ज्ञान गंगा परिवार के सभी सदस्यों के मेहनत के बदौलत आज यह कोचिंग संस्था पटना में नाम रौशन कर रहा है। मोहित कुमार ने बताया कि आज हमने अपने संस्था की 11वी वर्षगांठ के अवसर पर प्रतियोगिता परीक्षा में सफल सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया। जिसमें सफल छात्र- रोहित, प्रियांशी, शुभम, सोनम, शीतल एवं अन्य छात्र छात्राओं आज सम्मानित हुये।
मैं सभी उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकाला और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आज सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जिसमें नाटक शिक्षा का महत्व आकर्षण का केन्द्र रहा। मंच का संचालन पवन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुरज सिंह ने दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकगण निशांत मिश्रा, सनोज राज, राकेश कुमार, पवन कुमार,उत्सव राज, सुरज सिंह, गुलशन कुमार, रोहित राज,उदय, रौशन, उज्जवल, श्याम, सुरज , सक्रिय रहे। इस अवसर पर हजारों छात्र-छात्रा एवं अभिभावक उपस्थित थे।