• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: फिर से मंत्री श्रवण कुमार के गृह प्रखंड में उड़ी गुलाल,बंटी मिठाइयां….

Bykhabretv-raj

Nov 22, 2025

 

 

 

 

 

 

फिर से मंत्री श्रवण कुमार के गृह प्रखंड में उड़ी गुलाल,बंटी मिठाइयां….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

#ख़बरें Tv: श्रवण कुमार को पुनः मंत्री बनाए जाने की खबर मिली। खबर सुनते ही नूरसराय वासियों घर से बाहर निकल आए और एक दूसरे को बधाइयां देने लगे। यही नहीं इस दौरान दिन के उजाले में ही होली और दीपावली का एक साथ नजारा देखने को मिला।
वेन प्रखंड के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन कार्यालय नूरसराय में एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा 10 वीं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पश्चात एनडीए नेताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं व समर्थसकों ने कहा कि जिलेवासियों में काफी हर्ष का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने पुनः श्रवण कुमार को मंत्री मंडल में शामिल करायें जानें को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट किया। श्रवण कुमार हमेशा कार्यकर्त्ताओं व क्षेत्रवासियों के दुःख सुख में शामिल होते हैं तथा मान और सम्मान की हमेशा रक्षा करते हैं। गरीबों वंचितों के विकास को हमेशा तत्पर रहते हैं। उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान कराने को मजबूती से लगे रहते है।
“नालन्दा के सभी वर्गों ने जिस उमंग के साथ लोकतंत्र में आगे आए,उससे पूरे जिले में सकारात्मक माहौल बना। नालन्दा की जनता सीएम नीतीश कुमार व मंत्री श्रवण कुमार को दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।”
बिहार वासियों एवं जिलेवासियों को विशेष हमलोग धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने पुनः जनप्रिय नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुनः अपार स्नेह प्यार और आशीर्वाद दिया व उनके चेहरे पर विश्वास किया। न्याय के साथ विकास और सुशासन नीतीश मांडल पर अपनी मुहर लगा दी।ये जीत समाज के गरीबों,वंचितों, शोषितों की जीत है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं बिहार की जनता ने हमें खिदमत करने के लिए अपना आशीर्वाद दिया और यही हमारा प्राथमिक लक्ष्य रहा है।आजाद भारत में बिहार की तस्वीर नीतीश कुमार ने बदली है। वे बदलते और चमकते बिहार की तस्वीर शिल्पकार है।आज लोग गर्व से कहते हैं हम बिहार से है।विकास के क्षेत्र में बिहार आज अग्रणी राज्य की भूमिका में हैं देश में अव्वल पायदान पर है।ये उनके कुशल नेतृत्व का कमाल है।महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है जो देश में अद्वितीय है आज महिलाएं मजबूती के साथ हर क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के क्षेत्रों को में अकल्पनीय परिवर्तन हुआ है। ये परिवर्तन नीतीश कुमार ने करके दिखाया है जिसका आज देश लोहा मान रहा है।बीमारू राज्य बिहार को विकास की पटरी पर दौडा दिया।
मंत्री बनने के बाद गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।गांव के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाइयां बांटीं।मंत्री जी हमेशा हमलोग के बीच गांव में आकर लोगों से मिलकर हमारी समस्याएं सुनते हैं समस्याओं का निराकरण करते हैं। वे हमेशा कहते हैं मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने की काम किया हूं और करूंगा और आपके क्षेत्र का विकास किया हूं करूंगा झूठा वादा न किया है न करेंगे ।”
इस अवसर पर छात्र जदयू नेता सन्नी महतो रोहित कुमार प्रिंस शर्मा समर राज गणेश कुमार संजीत कुमार विरवल कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे…