मेकअप आर्टिस्ट कंटेस्ट शो (सीज़न 3) की ग्रूमिंग संपन्न, शो का आयोजन 08 जनवरी को…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: पटना, 06 जनवरी मेकअप आर्टिस्ट कंटेस्ट शो सीज़न 3 , का आयोजन 08 जनवरी को तनिष्क बैंक्वेट हॉल बाज़ार समिति में होने जा रहा है।
शो की आयोजक कोमल कुमारी ने बताया, मेकअप आर्टिस्ट कंटेस्ट शो प्रदेशभर के प्रतिभाशाली मेकअप आर्टिस्ट्स को एक मंच पर लाने और उन्हें अपने कला कौशल का प्रदर्शन करने का अद्वितीय अवसर प्रदान करेगा। यह शो मेकअप और ग्रूमिंग के क्षेत्र में उभरते हुए सितारों को निखारने का एक बेहतरीन अवसर होगा। उन्होंने कहा, मेकअप और ग्रूमिंग केवल सौंदर्य से संबंधित नहीं हैं, बल्कि यह कला, कौशल और आत्मविश्वास का संगम हैं। इस शो के माध्यम से हम उन युवाओं को अवसर देना चाहते हैं जो इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने का सपना देखते हैं।
कोमल कुमारी ने बताया,इस शो का उद्देश्य मेकअप आर्टिस्ट्स को अपनी कला, तकनीक और शैली को लोगों के सामने प्रस्तुत करने का अवसर देना है, साथ ही उन्हें पेशेवर स्तर पर सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। कंटेस्ट शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उद्योग के सर्वश्रेष्ठ मेकअप एक्सपर्ट्स, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट्स और ग्रूमिंग स्पेशलिस्ट्स द्वारा मार्गदर्शन मिलेगा।
कोमल कुमारी ने बताया इस शो की ग्रूमिंग सेशन आज सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेश के कई मेकअप आर्टिस्ट एवं मॉडलस ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों का चयन उनकी कला, तकनीक और व्यक्तिगत शैली पर आधारित होगा।मेकअप और ग्रूमिंग के क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञ शो में जज के रूप में शामिल होंगे। साथ ही, प्रतियोगिता में मेकअप के नए ट्रेंड्स और तकनीकों का लाइव डेमो भी किया जाएगा।विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार, सर्टिफिकेट्स और पेशेवर अवसर प्राप्त होंगे।
मेकअप आर्टिस्ट कंटेस्ट शो सीज़न 3 की ग्रूमिंग में भाग लेने वाली प्रतिभागियों ने बताया कि यह मंच उन्हें अपने सपनों को सच करने और इस खूबसूरत कला के क्षेत्र में अपने नाम की गूंज को प्रखर करने में महत्वपूर्ण भूमिका अपनाएगी।