September 16, 2024

ख़बरे टी वी – राजगीर के लेनिन नगर वार्ड नं- 9 में बुद्धा पब्लिक स्कूल में दलित एवम गरीब बच्चों के बीच…….. जानिए पूरी खबर

पहिले जरूरी बा साफ सफाई,
ना त बीमारी हम सब के सताई…भैया अजित

ख़बरे टी वी – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट-  राजगीर के लेनिन नगर वार्ड नं- 9 में बुद्धा पब्लिक स्कूल में दलित एवम गरीब बच्चों के बीच गुड इंग्लिश ,बाल मनोहर पोथी तथा कलर पेंसिल का निशुल्क वितरण किया गया।

विद्यालय के संस्थापक श्री मनोहर सर ने बताया यह आप सबो के प्रेरणा से खुला है और आप सबके सहयोग से ही चलाना है आप सब का सहयोग की अपेक्षा है।

इस अवसर पर नगर परिषद राजगीर एवम नगर पंचायत सिलाव के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता के गूढ़ मंत्र बताया भैया अजीत ने स्वच्छ राजगीर सुन्दर राजगीर नारो के साथ साफ सफाई पर चर्चा करते हुवे हाथ धोने के तरीके का फोर स्टेप भी बताये, भोजन ढककर एवम पीने के पानी को भी ढककर ऊँचे स्थान पर रखने को कहा गीत के माध्यम से बताया ।
पहिले जरूरी बा साफ सफाई,
ना त बीमारी हम सब के सताई…।
मौके पर उपस्थित समाज सेवी श्याम किशोर भारती,गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री सुख नारायण जी,अरविंद जी आदि समाजसेवियों ने अपना अपना विचार रखा।