खबरें टी वी : नालंदा जिले के हिलसा में हुआ जीनियस फ़ैक्टरी कैम्पस का उद्घाटन, छात्रों को मिलेगा लाभ … जानिए पूरी ख़बर
हिलसा में हुआ जीनियस फ़ैक्टरी कैम्पस का उद्घाटन, छात्रों को मिलेगा लाभ …
बेहतर अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को बिल्कुल फ़्री मिलेगी शिक्षा …
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई अनुराग शर्मा एवं अभिषेक शर्मा की खास रिपोर्ट : हिलसा ( नालंदा ) स्थानीय एसयू कॉलेज पूर्वी गेट के समीप कौटिल्य नगर में रविवार को जीनियस फ़ैक्टरी के नए कैम्पस का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी सह नालंदा के ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव, एसयू कॉलेज के प्राचार्य डा. परमानंद पंडित, शिक्षाविद धीरज कुमार आदि ने फ़ीता काटकर संयुक्त रूप से किया . इस मौक़े पर बड़ी संख्या में छात्र – छात्राओं के अलावा दर्जनों शिक्षाविद शामिल हुए . इस मौक़े पर डा.मानव एवं परमानंद पंडित ने कहा कि जाने माने शिक्षाविद धीरज कुमार और उनकी टीम ने पूर्व में भी कई बार बेहतर अंक लाने वाले दर्जनों छात्र -छात्राओं को विशेष तौर से सम्मानित करते हुए उनका पूरा फ़ीस माफ़ कर दिया था जो अपने आप में बड़ा उदाहरण है . इस संस्थान के खुलने से न केवल हिलसा और आसपास के विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति गहरी रूचि पैदा होगी बल्कि वे आइआइटी, मेडिकल समेत अन्य अपने मिशन में कामयाबी भी हासिल कर सकेंगे . वहीं जीनियस फ़ैक्टरी के संचालक श्री धीरज ने कहा कि शहर में पढ़ाई का बेहतर माहौल बन सके इसके लिए संस्थान सदा प्रयत्नशील रहेगा . चंदन कुमार, कुमार पवन, ई. धर्मेंद्र कुमार , अमित सक्सेना, मिथुन चक्रवर्ती, अनिल, सत्येंद्र कुमार, आर कुमार, रजनीश कुमार, विवेकानंद , डा. अविनाश, मनीष कुमार, कई नामचीन शिक्षकों की इस अनोखी पहल से बच्चों में न केवल पढ़ाई के प्रति रूचि जगी है बल्कि उनमे कुछ कर गुजरने का जज़्बा भी पैदा हुआ है. मेधावी बच्चों के सम्मान में कई तरह के कार्यक्रम इस कैम्पस में लगातार किए जाएँगे .धीरज कुमार एवं उनकी टीम के साथ साथ छात्र छात्राओं की लगन और मेहनत का ही नतीजा है कि पिछली बार 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड में 85% अंक प्राप्त कर पुरस्कृत होने का गौरव हासिल किया है . खासकर जो भी बच्चे क्लास करने के लिए जितना शुल्क दिए थे उन्हें पुरस्कृत के रूप में वापस उतना ही लौटा दिया गया था जिससे छात्र छात्राओं में काफी उत्साह माहौल देखने को मिला था .
हालांकि इस दौरान नालंदा के जिला आइकन डा. आशुतोष कुमार मानव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि धीरज कुमार की मेहनत और लगन की ही देन है कि इनके छात्र-छात्राओं की प्रतिभा हर जगह दिखती है . इनकी यह पहल सचमुच नालंदावासियों के लिए एक मिसाल है . आज इस कैम्पस के शुभारम्भ पर हम उम्मीद करते हैं कि बिल्कुल निशुल्क शिक्षा पाने वाले ये छात्र छात्राएं भविष्य में सरकार की विभिन्न नौकरियों में मेहनत कर पदस्थापित होगे . इस मौके पर कुमार पवन ,अमित आनंद एवं आइआइटी गणित शिक्षक चंदन कुमार ने कहा कि जीनियस फ़ैक्टरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के प्रति लगातार मार्गदर्शन बना रहेगा ताकि छात्र-छात्राएं अपने जीवन में बेहतर करें और कोचिंग संस्थान का नाम रोशन कर सकें . इस दौरान शिक्षाविद अरविंद कुमार, विकास कुमार, अमित आनंद, सन्तोष कुमार, अजय कुमार, राजा कुमार, रणधीर कुमार, प्रताप कुमार, धनंजय कुमार, रिशु पटेल, रत्नेश कुमार , आशुतोष विजेता रौशन मिश्राबड़ी संख्या में मेधावी और ग़रीब विद्यार्थी उपस्थित थे .