#nalanda: बिहार सेंट्रल स्कूल में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई… जानिए
बिहार सेंट्रल स्कूल में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: दिनांक 2 अक्टूबर दिन बुधवार को बिहार सेंट्रल स्कूल शिक्षा नगर दोहिया के प्रांगण में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई|
इस ऐतिहासिक अवसर पर विद्यालय के निर्देशक प्रचारक श्री श्याम सुंदर प्रसाद एवं विद्यालय के शिक्षक गण निरंजन शर्मा ,श्री शंभू प्रसाद, शैलेंद्र कुमार ,श्री कृष्णा सर ,श्री अमित कुमार, गुरु सर ,संजीव सर ,विद्या मैडम ,रानी सुप्रिया, संगीता , रागिनी रेशमा ,ईशा ,ने इन दोनों महान व्यक्तित्व के जीवन पर प्रकाश डालें| लोगों ने गांधी जी को सत्य और न्याय के पुजारी,अहिंसावादी , छुआछूत , महिला के प्रति आदर एवं मानवतावादी के पुजारी मानते थे |
इस प्रकार लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान और जय किसान का नारा दिया जो आज भी प्रासंगिक है|
शास्त्री जी की ईमानदारी देश प्रेम एवं दृढ़ निश्चय की स्वभाव आज भी उनकी याद को तारो ताजा कर देती हैं|
विद्यालय के ननिहाल बच्चों ने शिरकत की जिसमें गुंजन, पियूष, प्रगति ,आयुष ,आतिफ ,आंसू रोशन प्रतिभा ,मंशा देवराज,रौनक ,आयुष, अभिजीत, देवराज, मनीष ,सिमरन, प्रियंका ,आशीष ,आकाश ,खुशबू, आशीष पटेल ,साक्षी ,संदेश ,प्रिया भारती, कशिश आदि ने बढ़ चढ़ के एवं एक से एक उनके पद चिन्ह को प्रदर्शित किया|