BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#bihar: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निःशुल्क सिलाई सेंटर का हुआ उद्घाटन, डा. मानव हुए शामिल…..जानिए

 

 

 

 

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निःशुल्क सिलाई सेंटर का हुआ उद्घाटन, डा. मानव हुए शामिल…..

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: हिलसा ( नालंदा ) गाँव – क़स्बे की गरीब महिलाओं को स्वरोज़गार देते हुए आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को राम मूर्ति नगर में निःशुल्क सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया . महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के संयुक्त प्रयास से मुख्य मंत्री नारी शक्ति योजना के तहत उक्त सेंटर का उद्घाटन समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं केंद्र के निदेशक आज़ाद कुशवाहा, कोसमी देवी, सच्चिदानंद वर्मा समेत कई गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया . इस मौक़े पर संचालक श्री आज़ाद ने बताया कि इस केंद्र में अनुभवी एवं प्रमाणित ट्रेनर के द्वारा विधिवत महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे स्वरोज़गार अपनाकर आत्म निर्भर हो सकें . प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जॉब का भी अवसर महिलाओं को मिलेगा . उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की सुविधाएँ बिल्कुल मुफ़्त होंगी जिसका अधिक से अधिक लाभ लाभार्थी ले सकेंगे . उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी डा . मानव ने कहा कि पढ़ लिख कर भी आज सैकड़ों महिलाएँ, युवतियाँ बेरोज़गार बैठी हैं . उनके लिए यह संस्थान वरदान साबित होने वाला है . उन्होंने ग्रामीण भाइयों से ख़ासकर आह्वान किया कि वे इस सिलाई सेंटर के बारे में ग्राम की महिलाओं को बताएँ ताकि वे बड़ी संख्या में इस योजना का लाभ उठा सकें . इस अवसर पर सिलाई मशीन ऑपरेटर कोर्स के कई प्रशिक्षक भी शामिल थे .