ख़बरें टी वी : निशुल्क सिलाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारम्भ, ग़रीबों को मिलेगा लाभ….. शेयर करें खबरों को
निशुल्क सिलाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारम्भ, ग़रीबों को मिलेगा लाभ ….
समाजसेवी डा. मानव एवं रानी उषा प्रसाद ने किया उद्घाटन…
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई अनुराग शर्मा व अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट : हिलसा ( नालंदा ) शहर के केशव बाज़ार स्थित श्री श्री गौरी दुर्गा शक्ति धाम के कैम्पस में शुक्रवार को निशुल्क सिलाई एवं कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारम्भ किया गया . समाजसेवी सह नालंदा के ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव एवं रानी उषा प्रसाद ने संयुक्त रूप से विधिवत उद्घाटन किया .
इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि लायंस क्लब पटना सेंट्रल क्लासिक के तत्वावधान में स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत ख़ासकर ग़रीब तवके की बेटी- बहुओं एवं युवाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने के उद्देश्य को लेकर इस तरह का केंद्र अन्य जगहों पर भी संचालित किया जाएगा . यह पहल असहाय , ज़रूरतमंद लोगों के लिए सराहनीय और अनुकरणीय है .
मौक़े पर प्रोजेक्ट की अध्यक्ष शिखा प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में आँख जाँच, दवा वितरण, सिलाई कताई के अलावे पेंटिंग, मेहंदी, कढ़ाई, योगा , संगीत आदि के निशुल्क प्रशिक्षण का प्रबंध भी धाम के टस्ट्री उषा प्रसाद एवं लायंस क्लब क्लासिक की देख रेख में जाएगा . कई लोग ऐसे हैं जिनके अंदर हुनर तो है लेकिन उन्हें निखारने का अवसर ग़रीबी के कारण नहीं मिल पाता . यह सेंटर वैसे लोगों के लिए वरदान साबित होगा . कम्प्यूटर प्रशिक्षिका मधुमिता कुमारी ने भी अपने सम्बोधन में ख़ासकर महिलाओं एवं किशोरियों को जागरुक किया तथा बढ़ चढ़ कर सेंटर के कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की .
उद्घाटन के मौक़े पर प्रेसिडेंट लायन शिखा प्रसाद के अलावे लायन नेहा प्रसाद, मधुमिता कुमारी, सौरभ कुमार, लायन महेश जालान, लायन प्रदीप खेतान, संजय कुमार वर्मा , कोर्डिनेटर अमिताभ गौतम बाबा, प्रशिक्षिका सुनैना देवी, राजीव कुमार गुप्ता , सुरेंद्र पांडेय समेत दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।