November 25, 2024

#khabreTv: भारत के न्यायालय में प्रथम बार फिजियोथेरेपी तकनीक की जागरूकता सह निःशुल्क चिकित्सा शिविर….जानिए

भारत के न्यायालय में प्रथम बार फिजियोथेरेपी तकनीक की जागरूकता सह निःशुल्क चिकित्सा शिविर THE PHYSIO ART के द्वारा आयोजित कि गई…

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : The PHYSIO ART एक नई पहल जो फिजियोथेरेपी के माध्यम से बेहतर उपचार हेतु PAN INDIA पर जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है । द फिजियो आर्ट के co founder ऋतिक मिश्रा (PT) और मुख्य समन्वयक निधि कुमारी (PT) के साथ उनकी टीम के सक्रिय सदस्य ने व्यवहार न्यायालय, जामतारा , झारखंड के परिसर में 30 मार्च 2024 को निःशुल्क फिजियोथेरेपी जागरूकता सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एडवांस फिजियोथेरेपी तकनीक कपिंग थेरेपी , आईएसटीएम, नीडलिंग, किनेसियो टेपिंग इत्यादि के माध्यम से जरुरतमंद लोगो का उपचार और परामर्श किया गया इस शिविर का संचालन डॉ भास्कर चांद (PT) ने किया इसके साथ ही द फिजियो आर्ट की सेंट्रल co-ordinator team ने डॉ भास्कर चांद (PT) को लेटर ऑफ रिकॉगनिशन देकर झारखंड का सेंट्रल हेड नियुक्त किया। व्यवहार न्यायालय के जजों के पैनल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं दूसरी तरफ 31 मार्च 2024 दिन रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, धनबाद में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित की गई जिसमे डॉ जयेश कुमार (डेंटल सर्जन )ने ओरल हाइजीन की जानकारी सह परामर्श दिया वंदना सिंहा ने फीमेल हेल्थ एंड हाइजीन की जानकारी दी , कमल नयन द्विवेदी (प्राथमिक उपचार केंद्र), विकास राज ,गौतम कुमार ने मिलकर शिविर को सफल बनाया। द फिजियो आर्ट की सक्रिय सदस्य डॉ , प्रो जेबा आलम (स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनएमसीएच, पटना ) के सहयोग से विद्यालय के करीब 100 लड़कियों को निःशुल्क सैनिटरी पैड वितरण किए गए । द फिजियो आर्ट वर्तमान मे बिहार , झारखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश में कार्यरत है ।

Other Important News