October 19, 2024

#Nalanda : नूरसराय में ढाई करोड़ की लागत से तीन सड़क का किया शिलान्यास… जानिए

 

 

 

 

 

सड़क बनाने में आत्मनिर्भर बना है बिहार – मंत्री श्रवण…

नूरसराय में ढाई करोड़ की लागत से तीन सड़क का किया शिलान्यास…

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सड़क के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ है पाँच सौ से कम आबादी वाले गाँव में भी पक्की सड़क का निर्माण हो रहा है ये बाते मंत्री श्री कुमार ने नूरसराय के बड़ारा पंचायत में लगभग ढाई करोड़ की लागत से तीन सड़क का शिलान्यास के दौरान कह रहे थे।

 

वही उन्होंने कहा कि जो सूबे में विकास का कार्य हुआ है उसका अनुकरण अब दूसरे राज्य में हो रहा है मुख्यमंत्री साइकिल योजना हो या सात निष्चय से होने वाले कार्य जल नल योजना सुपर हिट रहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मेहनत के कारण बिहार का गाँव अब शहर से सुंदर बन रहा है गाँव के लोगो को शहरों जैसी सुविधा मिल रही है गाँव बिजली की मुक्कमल वयवस्था शौचालय,पी सी सी सड़क का निर्माण गली नली का निर्माण हो रहा है ।

 

 

गाँव मे सड़क का निर्माण होने से किसानों मजदूरों को इसका लाभ हो रहा है वही इस अवसर पर जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व जो सूबे में काम हुआ है देश का कोई प्रदेश में इसका जोड़ा नही है वही केन्द्र में जो मोदी जी की सरकार में गरीब गरीब हो रहा है अमीरो को इसका लाभ मिल रहा है देश मे महगाई बेरोजगारी चरम पर है छात्रों को सिर्फ धोखा मिला है ।

 

 

आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इसका बदला लेगी इस अवसर पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार उर्फ सोनी लाल जदयू के जिला प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव प्रखंड जदयू अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ छबील सिंह पूर्व प्रमुख राकेश कुमार डॉ सुनील दत्त शैलेन्द्र गराई बड़ारा पंचायत के मुखिया बबली सिंह श्रीनिवास उर्फ लूलू सिंह अमन कुमार जनार्धन चंद्रवंसी दीपू सिंह पी ओ आशुतोष कुमार राम्बनशी सिंह चंदन कुमार जिला जदयू के किसान प्रकोष्ठ के महासचिव संजीत कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Other Important News