अनुग्रह नारायण पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास…
ईको-पर्यटन और हरित क्षेत्र संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम : डॉ. सुनील कुमार

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: बिहारशरीफ। शहर के बीचोंबीच स्थित ऐतिहासिक अनुग्रह नारायण पार्क अब नए रूप और रंग में नजर आएगा। आज बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने पार्क के उन्नयन एवं जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने और हरित क्षेत्रों के संरक्षण को लेकर लगातार काम कर रही है। इस परियोजना से न केवल स्थानीय नागरिकों को आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क मिलेगा बल्कि यह स्थल पर्यावरणीय जागरूकता और सतत पर्यटन को भी गति देगा। मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत लैंडस्केपिंग, हरित क्षेत्र का विस्तार, मजबूत बाउंड्री वॉल, मधुबनी पेंटिंग, डिजिटल सूचना स्क्रीन, सेफ्टी पॉइंट और अन्य नागरिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। साथ ही पार्क में आकर्षक खेल उपकरण, पैदल पथ और फिटनेस कॉर्नर भी बनाए जाएंगे, जिससे यह हर उम्र के लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि अनुग्रह नारायण पार्क को आधुनिक स्वरूप देने के साथ-साथ इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को भी संजोकर रखा जाएगा। यह पार्क विद्यार्थियों, पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए स्वास्थ्य, मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में लोग यहां सुबह-शाम टहल सकेंगे, योग और व्यायाम कर सकेंगे तथा बच्चों को भी खेलकूद के लिए उपयुक्त माहौल मिलेगा। मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार पर्यावरण संरक्षण को अपनी प्राथमिकता मानते हुए नालंदा सहित पूरे राज्य में पार्कों, हरित पट्टियों और इको-टूरिज्म स्थलों का विकास कर रही है। अनुग्रह नारायण पार्क का जीर्णोद्धार इसी कड़ी में एक बड़ा कदम है, जिससे बिहारशरीफ को आधुनिक और पर्यावरणीय दृष्टि से सशक्त पहचान मिलेगी।
