October 18, 2024

#nalanda: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु जिला के डीएम एसपी सहित संबंधित अधिकारियों का कई जगहों का निरीक्षण… जानिए

 

 

 

 

 

 लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु जिला के डीएम एसपी सहित संबंधित अधिकारियों का कई जगहों का निरीक्षण…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह – जिलाधिकारी एवं श्री अशोक मिश्रा , पुलिस अधीक्षक ,नालंदा द्वारा संयुक्त रूप से 29- नालंदा, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शिता ,शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण में निर्वाचन संपन्न कराने के उद्देश्य से 177- हरनौत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों यथा उत्क्रमित विद्यालय महमदपुर नगरनौसा बूथ संख्या 28, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रेमन बिगहा बूथ संख्या 23/24 , प्राथमिक विद्यालय अरियावां बूथ संख्या 49 एवं सामुदायिक भवन जलालपुर बूथ संख्या 38 के अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर बूथ संख्या 99 , उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिहरा बूथ संख्या उत्तरी 169 /दक्षिणी 170 , प्राथमिक विद्यालय पोरई मतदान केंद्र संख्या 284 , उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्ती हरनौत बूथ संख्या 267 का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों तक पहुंच पथ, सुरक्षा व्यवस्था सहित मूलभूत सुविधा यथा पेयजल/ शौचालय/ रैंप /भवन /विद्युत आदि का निरीक्षण किया गया ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पूर्व के बूथ पेंटिंग को मिटाकर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 से संबंधित बुथ पेंटिंग कराना सुनिश्चित करें ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य आदि उपस्थित थे ।

 

 

Other Important News