November 23, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा जिले में मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम के तैयारी समिति की दूसरी बैठक संपन्न…….. जानिए पूरी खबर

नालंदा जिले में मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम के तैयारी समिति की दूसरी बैठक संपन्न

ख़बरे टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – नालंदा जिला के ग्राम छबीलापुर में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित जन संवाद कार्यक्रम दिनांक 8- 4-2022 की सफलता हेतु दूसरी बार छबीलापुर में तैयारी समिति की बैठक जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

जिसमें बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार , राजगीर विधानसभा के माननीय विधायक कौशल किशोर , हरनौत विधानसभा के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार, कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद,  जदयू के प्रत्याशी रहे मोहम्मद असगर शमीम , किसान नेता जगलाल चौधरी विशेष रूप से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का प्रस्तावित जनसंवाद कार्यक्रम के अनुपस्थिति रहकर सफल बनाने पर अपना अपना विचार प्रकट किए ।

माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय विधायक श्री कौशल किशोर, पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार विशेष रूप से कार्यकर्ता साथियों से अनुशासित और व्यवस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने पर बल दिया गया , प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम की सफलता हेतु पार्टी द्वारा निर्धारित किए गए गाइडलाइन के बारे में पुराने वर्कर , समर्थक , नए वर्कर , नेता , पुराने मृतक साथी के परिवार कौन-कौन किस तरह से मिल सकेंगे।

इसके बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी बैठक में सभी ग्राम पंचायत , अध्यक्ष जदयू बिहार शरीफ प्रखंड, जदयू पदाधिकारी ,  वरिष्ठ जदयू नेता,  जदयू के समर्थक साथी को तैयारी समिति की बैठक में बुलाया गया था । उपस्थित पंचायत अध्यक्ष सूर्यकांत मंडल , जगदेव कुमार,  कपिल देव प्रसाद , प्रखंड पदाधिकारी रितेश कुमार ने मंच संचालन किया। जिसमें राजगीर विधानसभा कौशल किशोर, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने भी विकास पर अपनी अपनी राय व्यक्त की।इस कार्यक्रम में असगर समीम पूर्व उम्मीदवार बिहार शरीफ विधानसभा , अमरेंद्र कुमार मुन्ना,  अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक शिवकुमार कुशवाहा, बिट्टू कुमार ने भी बैठक में शामिल हुए । कार्यक्रम समाप्त की घोषणा जदयू नेता शैलेंद्र कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के बाद की गई.

Other Important News