October 19, 2024

ख़बरें टी वी : बच्चों के समुचित विकास को लेकर बिहार शरीफ के खंदकपर स्थिति संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल खंदक पर त्रिदिवशीय वार्षिक खेल दिवस का शुभारंभ…… जानिए पूरी ख़बर

 

बच्चों के समुचित विकास को लेकर बिहार शरीफ के खंदकपर स्थिति संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल खंदक पर त्रिदिवशीय वार्षिक खेल दिवस का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया…

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल खंदक पर त्रिदिवशीय वार्षिक खेल दिवस का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । वार्षिक खेल दिवस क मुख्य अथिति श्रीमति मृदुला कुमारी (सीनियर डिप्टी कलक्टर) एवं सह पदाधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार चौधरी (नोडल पदाधिकारी कला संस्कृति एवं युवा विभाग ) खेल प्रतियोगिता में उपस्थित रहे।

 

 

मुख्य अतिथि श्रीमति मृदुला कुमारी ने अपने भाषण में छात्राओं को खेल के प्रति प्रोत्शाहित करते हुए बतलाए की खेल को खेल की भावना से खेले, परिणाम स्वतः आएगा। उन्होने यह भी कहा की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है और स्वस्थ शरीर खेल से ही प्राप्त होता है।

 

 

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन -ड्रिल्ल ,रिले दौड़ ,कराटे ,नन्हे नन्हे छात्राओं का म्यूजिकल चेयर, रस्सी खींच प्रतियोगिता सफलता पूर्वक आयोजन किया गया 400 मीटर रिले दौड़ प्रतियोगिता ग्रुप A मिताली राज हाउस के वर्ग दशम की बरिशा आलमगीर, अर्चना कुमारी ,अनुष्का कुमारी ,एवं

 

 

 वर्ग अष्टम की स्मिता कुमारी इसके साथ ही साथ ग्रुप B – पी 0टी0 उषा हाउस की वर्ग अष्टम की अंशु कुमारी मनीषा भारती किँशु सिंह एवं वर्ग दशम की आराध्या रानी विजेता घोषित किये गए ।

 

 

म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में मीठी सोनी (LKG)सरिया सवा (UKG)संस्कृति गौरव स्नेहा रानी (प्रथम वर्ग) सना फातिमा एवं सृष्टि कुमारी (वर्ग द्वितीया) को विजेता घोषित किया गया। टग ऑफ बार प्रतियोगिता में सायना नेहवाल टीम की रिया सिंह (X) मनीषा भारती (viii) वर्षा (viii) स्वाती कुमारी (ix) रचना कुमारी (ix)

 

 

तनुजा कुमारी (ix) प्रेरणा कुमारी (ix) राखी कुमारी (X) नेहा कुमारी (ix) सृष्टि कुमारी (ix) जिया कुमारी (ix) प्रतिभा कुमारी (ix) स्वीटी कुमारी (ix) अमृता कुमारी (ix) अदिति कुमारी एवं तनुजा कुमारी (viii) को विजेता घोषित किये गए।

 

 

खेल के दूसरे दिन स्पून रेस ,मैथ रेस ,फ्रॉग जंप रेस , 50 मीटर ,100 मीटर , 200 मीटर रेस के साथ साथ बनाना रेस लौंग जंप ,हाइ जंप का आयोजन किया जाएगा।

 

 

Other Important News