खबरें टी वी : भाई बहन का अटूट प्रेम का रिश्ता रक्षाबंधन को लेकर डाक विभाग ने उतारा वाटर प्रूफ लिफाफा ….. जानिए पूरी ख़बर
भाई बहन का अटूट प्रेम का रिश्ता रक्षाबंधन को लेकर डाक विभाग ने उतारा वाटर प्रूफ लिफाफा ….
खबरें टी वी : 9334598481 : रोहित शर्मा की रिपोर्ट : इस वर्ष से पहली बार भारतीय डाक विभाग के द्वारा रक्षाबंधन को लेकर लिफाफा वाटरप्रूफ जारी की गई है, जिसमें राखी एवं नेग के सामान सुरक्षित भाई तक पहुंचाने में डाक विभाग सफल साबित होगा । शहर हो या गांव में रहने बहन अपने भाई को रक्षा बंधन भेजने के लिए डाक का ही सहारा लेती है । इसके लिए डाक विभाग भी विशेष व्यवस्था करता है ,
ताकि रक्षाबंधन के पहले राखी भाई तक पहुंच जाये । ऐसी बहनों की राखियां बारिश के इस सीजन में भी भाइयों तक सुरक्षित और समय पर पहुंचे , इसे ध्यान में रखकर डाक विभाग ने अनूठी पहल की है । इसके लिए डाक विभाग ने इस साल विशेष तरह का वाटर प्रूफ लिफाफा तैयार किया है । पटना डिवीजन के वरीय डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि इस बार भी डाक विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफा उपलब्ध कराया गया है ।
इसकी कीमत भी अधिक नहीं है । यह मात्र 10 रुपए में उपलब्ध है । जबकि , साधारण डाक से भेजने के लिए पांच रुपये का अतिरिक्त डाक टिकट लगाना होगा . प्रसाद ने बताया कि स्पीड पोस्ट के जरिये लोकल में भेजना है तो 25 रुपये अतिरिक्त पेमेंट करना होगा । वहीं दूसरे राज्य में भेजने के लिए 41 रुपये का पेमेंट करना होगा । उन्होंने बताया कि बांकीपुर डाकघर सहित पटना जिले के सभी प्रधान डाकघर , उपडाकघर और शाखा डाकघर में राखी स्पेशल लिफाफा उपलब्ध है ।