September 16, 2024

#nalanda: लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के निमित्त स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को सफल संचालन हेतु…..जानिए

 

 

 

 

 लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के निमित्त स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को सफल संचालन हेतु…..

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 27 फरवरी 2024 को श्री शशांक शुभंकर,जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी ,नालंदा द्वारा समाहरणालय परिसर ,नालंदा अवस्थित न्यू NIC VC Room में आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के निमित्त स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के सफल संचालन हेतु जिला स्वीप लोगो का अनावरण किया गया ।

 

 

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि 29 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र नालंदा में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि अंतर्गत विभिन्न प्रकार के व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि जिलेभर के सभी महिला/ पुरुष/ युवावर्ग /दिव्यांगजन/ थर्ड जेंडर मतदाता घर से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके ।

 

 

इस अवसर पर अध्यक्ष स्वीप कोर कमिटी- सह – उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता,नगर आयुक्त, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी नालंदा सदर , नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित कोषांग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।