November 24, 2024

ख़बरे टीवी – सीसीटीवी के माध्यम से अपराध की घटनाओं की निगरानी , निरीक्षण एवं नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था हेतु, प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने सभी डीएम, एसएसपी/एसपी, ट्रैफिक एसपी, नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बैठक की ….

सीसीटीवी के माध्यम से अपराध की घटनाओं की निगरानी , निरीक्षण एवं नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था हेतु, प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने सभी डीएम, एसएसपी/एसपी, ट्रैफिक एसपी, नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बैठक की ….

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  सीसीटीवी के माध्यम से अपराध की घटनाओं की निगरानी ,निरीक्षण एवं नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था हेतु प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने सभी डीएम, एसएसपी/एसपी, ट्रैफिक एसपी, नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा की बैठक ।
-कुल 16808 सीसीटीवी का हुआ अधिष्ठापन।
– जहां सीसीटीवी नहीं लगे हैं वहां 31मार्च 2021 के पूर्व सीसीटीवी लगाने का निर्देश।
-नगर निगम को सीसीटीवी के अधिष्ठापन संबंधी थानावार विस्तृत सूची तैयार करने का दिया निर्देश।
-आवासीय अपार्टमेंट, कामर्शियल कंपलेक्स, बैंक, पेट्रोल पंप ज्वेलरी शॉप व अस्पतालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य।
-थाना /ओपी में भी सीसीटीवी अधिष्ठापन में आई तेजी।

————————————–
प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक पटना ने अपराध की घटनाओं पर निगरानी ,निरीक्षण एवं नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक एसपी नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यालय सभागार में बैठक की।

अपराध के अनुसंधान /अंकुश लगाने में सीसीटीवी अत्यंत कारगर।

आयुक्त ने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से अपराध की घटनाओं का त्वरित रूप में प्रामाणिक , पारदर्शी एवं प्रभावी अनुसंधान संभव हो पाता है तथा मामलों का तेज गति में सही समय पर उद्भेदन हो जाता है। इसलिए एपार्टमेंट ,कमर्शियल कंपलेक्स ,बैंक ,ज्वेलरी शॉप, पेट्रोल पंप एवं अस्पतालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है।

-प्रमंडल के जिलों में सीसीटीवी अधिष्ठापन में आई तेजी
-16808 सीसीटीवी का हुआ अधिष्ठापन।
-कार्यरत/अकार्यरत एवं अधिष्ठापन नहीं करनेवाले की समीक्षा करने एवं सतत मानिटरिंग कर प्रगति लाने का दिया निर्देश।

प्रमंडल स्तर पर अब तक 16808 सीसीटीवी का अधिष्ठापन किया जा चुका है। इसमें से 15122 अपार्टमेंट, 1345 मॉल , 341 थाना में सीसीटीवी लगाए जा चुके हैं। आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक एवं नगर आयुक्त को को सीसीटीवी के क्रियाशील रहने एवं सही लोकेशन के संबंध में थानावार जांच कराने का निर्देश दिया। साथ ही प्रत्येक माह सीसीटीवी कैमरे के अधिष्ठापन/क्रियाशीलता/ अकार्यरत रहने तथा सीसीटीवी स्थापित नहीं करने वाले स्थानों को चिन्हित कर समीक्षा करने एवं मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने का निर्देश दिया।

डीएसपी से थानावार समीक्षा कर प्रगति लाने का दिया निर्देश।

आयुक्त ने सभी डीएम एसपी को थाना/ओपी पर संस्थापित सीसीटीवी की प्रगति के बारे में अनुमंडलवार पुलिस उपाधीक्षक के साथ बैठक करने तथा समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही थाना/ओपी पर पूर्व से अधिष्ठापित सीसीटीवी के कार्यरत/अकार्यरत की स्थिति की भी लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।

नगर निगम को थानावार अपार्टमेंट की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त ने नगर आयुक्त को प्रत्येक थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थिति अपार्टमेंट एवं कमर्शियल कंपलेक्स की सूची तैयार करने तथा अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा लगे रहने/ नहीं लगे रहने की भी स्थिति स्पष्ट करने को कहा ।उन्होंने प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित अपार्टमेंट में अधिष्ठापन सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता का निरीक्षण करने का निर्देश दिया ।आयुक्त ने नगर निगम एवं थानाध्यक्ष को अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा की पर्याप्त संख्या में अधिष्ठापन कराने एवं उसकी क्रियाशीलता के बारे में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।

अपार्टमेंट सोसाइटी से मिल रही है शिकायतें।
सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु सीसीटीवी अनिवार्य।

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि सीसीटीवी अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों तथा आसपास की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है ।कई बार वहां फ्लैट मालिकों के द्वारा शिकायतें की जाती है कि अपार्टमेंट में सुरक्षा के सही इंतजाम नहीं हैं । इसलिए अपार्टमेंट के प्रवेश द्वार, निकासी द्वार, सीढ़ी लिफ्ट के पास, पार्किंग ,प्रत्येक फ्लोर पर तथा गेट पर बाहर की ओर लोकेशन के साथ सीसीटीवी लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी का न केवल अधिष्ठापन आवश्यक है बल्कि उसकी क्रियाशीलता भी आवश्यक है। इसकी जवाबदेही वहां की सोसाइटी की होगी।

आयुक्त ने सभी बैंकों के प्रवेश एवं निकास द्वार पर सीसीटीवी की आवश्यकता पर जोर दिया इसके लिए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ बैठक कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त पेट्रोल पंप, ज्वेलरी शॉप में अस्पताल में सीसीटीवी के अधिष्ठापन का निर्देश दिया गया है इसके लिए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक को संबंधित अधिकारियों व्यक्तियों के साथ बैठक कर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया ।उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को प्रभावी मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित कराने को कहा।

बैठक में जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ,वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री डी अमरकेश , आयुक्त के सचिव श्री एस एम कैशर, तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नालंदा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा जिला स्तरीय अधिकारीगण संबद्ध थे।

Other Important News