#nalanda: 11 वर्षो से ECRKU HRT,AIRF ही एक संगठन है जो कर्मचारियों के लिए लगातार खड़ा है… जानिए
11 वर्षो से ECRKU HRT,AIRF ही एक संगठन है जो कर्मचारियों के लिए लगातार खड़ा है…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: आज दिनांक 26-11-2024 को ECRKU HRT के द्वारा दोपहर 12:15 PM यानी भोजनावकाश के समय गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमे जोनल स्तर पर ECRKU के महामंत्री एसएन पी श्रीवास्तव,ECRMU के महामंत्री बीके सिंह,हरनौत ECRKU के PNM प्रभारी कॉमरेड एस एस डी मिश्र,महिला साथी मृदुला जी और हरनौत के कर्मचारी जो भारी से भारी संख्या में हमारे नेता का भाषण सुनने के लिए उत्सुक थे और दृढ़ संकल्प ले चुके थे की हमारा वोट सिर्फ झंडा छाप पर ही जायेगा ।सभा का प्रारंभ सभा की अध्यक्षता करते हुए ECRKU HRT के अध्यक्ष महेश महतो ने किया।जब वो सभा को संबोधित कर रहे थे ही की कर्मचारियों में इतना जोश था की उनलोगो ने बीच मे ही नारा देना शुरू किया की एकल यूनियन तीसरी बार,आपकी मोहर कहा लगेगी झंडा छाप जहां रहेगी।इस तरह कर्मचारियों का जोश सातवे आसमान पर था।सभी लोग झंडा से रंग गए मानो हरनौत की धरती कह रही है की इस बार कोई नही सिर्फ झंडा ही विजय होगा और हो क्यों नहीं इस पर महेश महतो ने कहा की हमलोग काम करते है और काम के बदले ही कर्मचारी हमलोग के पक्ष में खड़ा है।उसके बाद ECRKU HRT के शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र ने सभा को सम्बोधित करना शुरु किया और कर्मचारियों को कहा की साथियों अब वक्त आ गया है की आपलोग अपना वोट बर्बाद न करे आपका वोट सिर्फ झंडा को जाना चाहिए।क्योंकि आज 11 वर्षो से ECRKU HRT,AIRF ही एक संगठन है जो कर्मचारियों के
लिए लगातार खड़ा है आपके सुख में भी आपके दुख मे भी चाहे वो किसी कर्मचारी के बच्चे का लीवर ट्रांसप्लांट या किसी कर्मचारी का DR का मामला,चाहे किसी का आवास का मामला या किसी का अस्पताल का मामला या HRT के हॉस्पिटल का मामला हो सभी तरीके से हॉस्पिटल को अपग्रेड किया जा रहा है जैसे ब्लड सैंपल हो,एक्सरे मशीन हो ECG हो सब कुछ यह उपलब्ध हो रहा है।कर्मचारियों के वर्कशॉप प्लेस पर पानी का मामला हो या कैंटीन का खाना का मामला या और बहुत सारे मुद्दे है जिसका सॉल्यूशन ECRKU HRT ही प्रशासन पर दबाव बना कर करवाती है और हमेशा उसके लिए दृढ़ संकल्प है।लेकिन उन्होंने कर्मचारियों से अपील की साथियों अब समय आ गया है की हमे काम के बदले उसका इनाम मिलना चाहिए और वो यह है की आप लोग एकजुट हो कर आए वाले मान्यता वाले चुनाव मे 4,5 दिसंबर को एक जुट होकर झंडा छाप पर अपना विजय मोहर लगाए और लोगो को दिखा दे की जो सिर्फ काम करेगा उसी के लिए हरनौत में जगह है दूसरा किसी के लिए ही नहीं।साथी कुछ दूसरे संगठन अब चुनाव के समय में जात -पात कर रहे है क्योंकि उनके पास कोई और मुद्दा है ही नही जो कर्मचारियों के बीच लायेगे वो हमने जो काम किया है उसी का क्रेडिट आपसे लेना चाहते है पर आप लोग सभी जानते है आपको भी पता है की काम हमने किया है वो तो सिर्फ प्रोपगेंडा फैला रहे है।आगे उन्होंने साथियों को एकजुट होने की बात की और एकजुट हो कर झंडा को विजय बनाना है।इसके बाद सभी साथी बहुत देर से इंतजार कर रहे थे हमारे जोनल स्तर के महा मंत्री जी का भाषण सुनने के लिए।आखिर वो समय आ ही गया।हरनौत के शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र ने आगे सभा को संबोधित करने के लिए महा मंत्री को आमंत्रित किया और जब महा मंत्री साहब मंच पर आए तब कर्मचारियों ने गर्मजोशी से उनको स्वागत किया उसके बाद महा मंत्री जी ने कर्मचारियों से कहा की साथियों मैं यहां के कर्मचारियों से पूरी तरह से परिचित हूं।यह के कर्मचारियों की जितनी भी समस्या रहती है उसकी सूचना यहां के शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र और उनकी पूरी टीम के द्वारा मुझे अवगत करा दी जाती है और उसको मैं हमेशा पूरी तरह से SOLVE करने का काम करता हु।हाल ही में पूर्णानंद मिश्रा ने कहा था की सर दुर्गा पूजा और छठ में कर्मचारियों को छुट्टी का सेटलमेंट होना चाहिए जिसे मैं तुरंत करवाने का कार्य किया। यहां के हेल्पर कर्मचारियों के प्रमोशन का मुद्दा वो मैकेनिकल के हो या इलेक्ट्रिकल के हो सभी का पदोन्नति स्टाफ स्ट्रेंथ बढ़ा कर किया जायेगा।यहां कर्मचारियों के राजगीर और पटना से आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है जिससे की वो लोग समय पर ड्यूटी आ जा नही पा रहे हैं।साथियों इस समस्या को भी बहुत जल्द निपटा लिया जायेगा जिससे की आपलोगी आने जाने में दिक्कत न हो।साथियों यहां का जितना भी लोकल स्तर का समस्या है चाहे वो इंसेंटिव का मुद्दा हो जिसकी चर्चा मैं बार बार अपने PNM में करता रहा हु और प्रयासरत हु की यहां के कर्मचारियों को तिरूपति कारखाना की तरह ही ग्रुप इंसेंटिव का लाभ मिले और ये हो कर ही रहेगा।साथियों उन्होंने आगे कहा की हमलोग हाल ही में मैं और ECRMU के महा मंत्री बीके सिंह जी दिल्ली मे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मिलने का काम किया और हरनौत कारखाना के लिए बात किया हमलोग ने उनसे कहा की ईस्ट सेंट्रल रेलवे का गाड़ी का पूरा POH हरनौत कारखाना में होना चाहिए जिससे की वहा कर्मचारियों स्टाफ स्ट्रेंथ का रास्ता स्वयं ही खुल जायेगा और उन्हे आगे पदोन्नति का रास्ता मिल जाए।इस पर माननीय नीतीश कुमार जी ने कहा की इस पर अवश्य पहल की जाएगी मैं इस मुद्दा को ले कर रेल मंत्री से बात करूंगा और ECR का पूरा POH हरनौत में ही होगा।साथियों उन्होंने यहाँ के वर्कशॉप को विस्तृत करने की बात की।उन्होंने आगे कर्मचारियों के बीच UPS की भी बात की।उन्होंने कहा की कुछ कर्मचारी कहते है की हमने UPS क्यों लिया OPS क्यों नही। पर मैं कहता हु हमलोग ने OPS लगभग ले लिया है बसरते उसमे दो खामियां है 10% कंट्रीब्यूशन और और qualifying FACTOR जो हम ले कर ही रहेंगे हमने तो 80% OPS तो ले ही लिया अब बस पूछ बाकी है और हमने कसम खाई है की इस UPS को पूर्ण रूप से OPS बना के ही दम लेंगे।साथियों उन्होंने कहा की हमलोग सब करेगे पर अब समय आ गया है की आप लोग हमलोग को मजबूत बनाए।अब समय आ गया है की आप आगामी यूनियन के मान्यता वाले चुनाव में झंडा छाप पर मोहर लगाए जो की क्रम संख्या 03 पर है और इसपर वोट देकर भारी से भारी संख्या में विजय बनाए।इसके बाद सभा का संबोधन ECRMU के महामंत्री बीके सिंह ने किया उन्होंने कर्मचारियों से कहा की साथियों अब समय आ गया है एक जुट हों। उन्होंने कहा की हमने भी ECRKU को छोड़कर एक अलग संगठन बनाया था पर उसको कोई लाभ नहीं मिला हमलोग और कमजोर होते चले गए।क्योंकि हमलोग ने एकता को आपस मे तोड़ दिया जिससे प्रशासन को मौका मिल गया जिसका परिणाम है आज रेलवे का निजीकरण होना कर्मचारियों की संख्या को घटाना।तो साथी मैंने आज फिर से ECRKU को समाप्त कर एक झंडे तले आ गए और लाल झंडा को एक बार फिर से अपना लिया।क्योंकि एक रहने में ही एकता है।और हमलोग एक होकर झंडा छाप पर अपना मोहर लगाए।साथ में जोनल स्तर से आए हु हमारे ECRKU के PNM प्रभारी कॉमरेड एस एस डी मिश्र ने भी कर्मचारियों को कहा की मैं तो हमेशा PNM मैं कर्मचारियों की समस्या लेकर आता ही हु।और शॉर्ट आउट भी करता हु। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि ECRKU हमेशा ही कर्मचारियों के लिए हितकर है और आगे भी रहेगी ।अब अब आप लोगो की तय करना है की विजय किसे बनाए जो काम करे उसे या जो जात पात करे उसे।साथ मे महिला पदाधिकारी मृदुला जी ने भी महिलाओं और साथियों से अपील की की हम महिला किसी से कम नही है।हम भी अब लोगो के बीच कदम से कदम मिला कर चले वाले में से एक है।और हमारा जो संगठन है महिलाओं का हमेशा सम्मान करता है उसके सुख दुख को देखता है उन्होंने एक हाल ही का उदाहरण हरनौत का ही दिया की जी भी कर्मचारी का यहां आकस्मिक मृत्यु हो गया उन दिवगत आत्मा के पत्नी को सेटलमेंट रेल में जल्दी कराने का काम ECRKU HRT ने ही बहुत जल्द करने का काम किया इससे यहां के सभी कर्मचारी भली भांति अवगत है।सिर्फ हमारा ही एक यैसा संगठन है की सभी कर्मचारियों,उनके आश्रित के बारे में सोचता है दूसरा कोई नहीं।इसलिए साथियों से अपील है की आने वाले चुनाव मैं सिर्फ झंडा पर ही मोहर लगा कर विजय बनाए।