ख़बरे टी वी – भगवान महावीर स्वामी की तपोभूमि वैभार गिरी के तलहटी में दृष्टिबाधित बालिकाओ के लिए 1 से 12 वीं कक्षा के सभी धर्म संप्रदाय के बालिकाओं……जानिये पूरी खबर
भगवान महावीर स्वामी की तपोभूमि राजगृह में दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू, मौके पर ब्रांड अम्बेसडर भैया अजित ने सुनाये प्यारा गीत…
Khabre Tv – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – राजगीर :- आचार्य सम्राट ध्यान योगी पूज्य डॉ शिव मुनि जी महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती
संघ गौरव, संघ रत्न, संघ सेतु उपाध्याय प्रवर परम श्रद्धेय पूज्य गुरुदेव श्री रवीन्द्र मुनि जी महाराज साहब के सुशिष्य लौहःपूरूष सोहम् मुनि जी महाराज साहब के सानिध्य में अहिंसा जागरूकता अभियान के तहत संचालित
सर्व धर्म दृष्टिबाधित बालिका आध्यात्मिक विकास एवं शैक्षणिक संस्थान के द्वारा भगवान महावीर स्वामी की तपोभूमि वैभार गिरी के तलहटी में दृष्टिबाधित बालिकाओ के लिए 1 से 12 वीं कक्षा के सभी धर्म संप्रदाय के बालिकाओं के लिए शिक्षा,आवास सभी प्रकार की सुविधाएं के साथ मुफ्त शिक्षा, पठन -पाठन निर्वाहन किया जाना है, साथ ही साथ गौशाला, वृद्ध आश्रम तथा दिव्यांग बच्चों के लिए भी स्पेशल स्कूल संचालन किया जाएगा।
इस अवसर पर जैन सन्त सोहम मुनि जी महाराज साहब ने कहा कि आप सभी गुरु भक्तों से प्रार्थना एवं विनती है कि आप सभी की इस पुनीत कार्य में भागीदारी जरूरी हैं।
सपरिवार ऐसे पुन्यशाली कार्य में भाग लेकर अनेकांतवाद भगवान महावीर स्वामी की पावन पवित्र धरा को सवारने का अवसर मिला है इस कार्य में जैन जगत जैनत्व ही सर्वोपरि है ।
तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी ने जिस भूमि पर चौदह चातुर्मास करके जन जीवन के अनगिनित प्रश्नों का नवीनतम समाधान दिया था उसी ऊर्जावान भूमि पर पुनः सर्व धर्म दृष्टिबाधित बालिका आध्यात्मिक विकास एवं शैक्षणिक संस्थान का निर्माण का अवसर है।
मौके पर राजगीर नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर भैया अजित ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी का संदेश जियो और जीने दो को आगे बढ़ाने की जरूरत है ,
अब समय आ गया है कि समाज के बीच में उतर कर जन -जन तक इस संदेश को पहुंचाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर उन्होंने स्वयं रचित कई गीत संगीत से लोगों का मन मोह लिया।
मौके पर पूर्व राजगीर रेलवे स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि आधुनिकता के दौर में लोग अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं इसलिए नैतिकता आधारित शिक्षा केंद्र का स्थापना करना जरूरी है, महाराज साहब ने समाज में काम करने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा होने पर जो नैतिकता ह्रास हो रहा है उस पर रोक लगेगा मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है।
मौके पर राजकीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका कविता प्रवीण ने राजगीर की पावन धरती का व्याख्यान करते हुए कहा कि इस धरती पर कई ऋषि-मुनियों ने आकर कई तरह के सामाजिक कार्य किए हैं महाराज साहब ने जो बीड़ा उठाया है उसको हम लोग सभी तरह से सहयोग करके पूरा करेंगे।
कल का कार्यक्रम में भूमि पूजन महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर कोविड- 19 के नियमो को अक्षरशः पालन किया गया।
मौके पर अनिता कुमारी गुप्ता जैन, लेखापाल रमेश कुमार जैन, चंचल कुमारी, प्रहलाद पासवान, अमित कुमार सिंह, गोपाल शरण मेहता, नरेश प्रसाद, गुड्डू कुमार, मोइन आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।