October 19, 2024

#nalanda : प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की ५५ वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित…..जानिए

प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की ५५ वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित..

बाबा ने किया शांति और सद्भावना के लिए अद्भुत कार्य : डा. मानव

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) शहर के स्टेशन रोड स्थित एक सभागार में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा द्वारा गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्माकी ५५ वीं पुण्य तिथि मनायी गयी . इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने सर्वप्रथम बाबा के तैल चित्र पर माल्यार्पण सह पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की . उपस्थित श्रद्धालुओं से उन्होंने कहा क़ि बाबा द्वारा अनेक ऐसे कार्य किए गए जिसके कारण आज वो अमर हो गए . सुकर्म को अध्यात्म से जोड़कर मानव मात्र की भलाई के बारे में सोचना ही उनका मुख्य ध्येय था . आज देश दुनिया में लाखों लोग इनके अनुयायी हैं जो परोपकार के कार्यों से जुड़कर बाबा के मार्ग पर चल रहे हैं . डा. मानव ने कहा कि १८ जनवरी १९६९ को ब्रह्मा बाबा ने सम्पूर्ण अवस्था को प्राप्त कर पार्थिव देह का त्याग किया था . इसलिए ये दिन समस्त मानव जाति के लिए जीवन को सामाजिक एवं सम्पूर्ण बनाने का संदेश लेकर आता है .इस दौरान संस्थान से जुड़ीं बीके किरण कुमारी, ब्रह्माकुमारी पूजा ने कहा कि विश्व में शांति और सद्भावना के लिए कार्यरत ब्रह्माकुमारी संगठन आज पूरी दुनिया में अलग पहचान बनाई है जिसमें सभी का बराबर योगदान है . इस दौरान मुख्य अतिथि डा. मानव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया . कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ भी उपस्थित थीं .

 

 

 

Other Important News