• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: नालन्दा के सिलाव से विधा धन छात्रवृत्ति के लिए पांच विद्यार्थी चयनित….

Bykhabretv-raj

Oct 10, 2025

 

 

 

 

 

नालन्दा के सिलाव से विधा धन छात्रवृत्ति के लिए पांच विद्यार्थी चयनित….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सब्बैत, सिलाव की पाँच छात्रा – छात्राएँ “विधा धन छात्रवृत्ति”के लिए चयनित होकर अपने जिला, प्रखंड, गांव व विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह छात्रवृत्ति विधा धन की आनलाइन परीक्षा एवं इन्टरव्यू पास करने पर ग्यारहवीं कक्षा की
श्वेता कुमारी, राखी कुमारी, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी और रौशन कुमार को 20 हजार से 60 हजार रुपए तक की राशि उच्चतर शिक्षा के लिए दी जाएगी।
छात्र – छात्राओं के लिए यह छात्रवृत्ति उच्च शिक्षा और भविष्य के सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे उन्हें आर्थिक चिंताओं के बिना अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। पूर्व प्रधानाध्यापक मो0 जुनैद अख्तर ने कहा कि एक ही स्कूल की पाँच छात्राओं का एक साथ चयनित होना विद्यालय के शिक्षण स्तर और शिक्षकों के परिश्रम का सबूत है। यह सफलता पूरे स्कूल के लिए प्रेरणादायक है। प्रधानाध्यापक विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि आज जो भी बच्चे सफल हुए हैं उनके बच्चों के मेहनत के साथ साथ विद्यालय के कर्मठ शिक्षकों व पूर्व प्रधानाध्यापक जुनैद अख्तर द्वारा किए गए मेहनत और सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत विद्यालय में लागू करने का परिणाम है। शिक्षक शंकर कुमार रजक, विकास सर, अंचल कुमार, सरिता कुमारी, राकेश रौशन, शिवेंद्र कुमार, शाजिया अख्तर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में होने के बावजूद हमसबो के सामूहिक प्रयास से आज विद्यालय के बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ साथ बोर्ड के परीक्षाओं में भी अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएँ अवसर मिलने पर देश-दुनिया में अपनी विशेष पहचान बना सकती हैं।
स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार चौधरी ने डायरी व कलम देकर विधा धन स्कॉलरशिप में सफल छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सब्बैत के सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं को एलईपी किट दिया गया। किट में स्कूल बैग, नोटबुक ,एटलस,व अन्य पढ़ने लिखने वाले सामग्री दिए गए।
सफल बच्चों से प्रेरित होक सभी बच्चों ने शपथ लिया कि हम सभी छात्र छात्राएं मन लगाकर पढ़ेंगे और अच्छे नंबर लाकर विद्यालय के साथ साथ अपने- अपने गांव का मान सम्मान को बढ़ाएंगे।