October 19, 2024

ख़बरें टी वी : नालन्दा में 20 अगस्त तक बकाया चावल जमा नहीं करने वाले पैक्सों/व्यापार मंडल पर दर्ज होगी प्राथमिकी….जानिए

नालन्दा में 20 अगस्त तक बकाया चावल जमा नहीं करने वाले पैक्सों/व्यापार मंडल पर दर्ज होगी प्राथमिकी…

अनुपालन नहीं करने वाले प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारियों के विरुद्ध होगा गठित प्रपत्र ‘क’

जिलाधिकारी ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022-23 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया के तहत अभी तक 35 विभिन्न पैक्स/व्यापार मंडल द्वारा लगभग 2600 मैट्रिक टन चावल राज्य खाद्य निगम के पास जमा किया जाना शेष है।

 

इनमें से 25 पैक्सों/व्यापार मंडल के पास एक लॉट (29 मैट्रिक टन) से अधिक चावल बकाया है।
बकाया चावल को अविलंब जमा कराने को लेकर आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने सबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

 

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी बकायेदार पैक्सों/व्यापार मंडल को 20 अगस्त तक बकाया चावल राज्य खाद्य निगम के गोदाम में जमा करने का अंतिम मौका दिया जा रहा है। 20 अगस्त तक सम्पूर्ण बकाया चावल जमा नहीं करने वाले पैक्स/व्यापार मंडल के विरुद्ध 21 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा।

 

 

इस संबंध में सभी सबंधित प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारियों को कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।इसका अनुपालन नहीं करने वाले प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित किया जाएगा।

 

बैठक में जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम , जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सभी संबंधित प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।

Other Important News