BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#bihar: बिहार शरीफ के बचपन प्ले स्कूल में दिखा फैशन और रंगारंग कार्यक्रमों का जलवा, प्रतिभा बिकती नहीं दिखती है ….

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बिहार शरीफ के बचपन प्ले स्कूल में दिखा फैशन और रंगारंग कार्यक्रमों का जलवा, प्रतिभा बिकती नहीं दिखती है ….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: १८ मार्च,२०२५ को एतवारी बाजार,डी.डी.सी.आवास के पीछे अवस्थित इडेन गार्डेन, बचपन प्ले स्कूल के सुसज्जित सभागार में “बेबी फैशन शो” का आयोजन किया गया।

 

 

इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम में ५० से अधिक छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इफरा, स्तुति ने जहां झांसी की रानी बनकर नारी शक्ति की गरिमामयी प्रस्तुति की वहीं शिवांश राज ने सुनीता विलियम्स से प्रभावित होकर अंतरिक्ष – यात्री बनकर भारत के गौरवशाली देश की कल्पना की,

 

 

हर्ष ने इंजीनियर तो श्रेयांस गौरव ने स्पाइडर – मैन,युवान ने टाइगर , तो कुछ बच्चों ने आर्मी मैन बनकर देश की रक्षा का भार संभालने की ठानी तो किसी ने डाक्टर बनकर सेवा भाव अपनाया।

 

 

किसी ने ग्रेप्स तो किसी ने एक्ट्रेस, टीचर आदि – आदि विभिन्न रूपों का मनमोहक प्रदर्शन कर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर लिया।

 

 

इसके साथ – साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत नृत्य से की गई,ओंम साईं,आई नई, लुंगी डांस,लुटपुट गया,सेव चाइल्ड एक्शन डांस, आदि गाने पर बच्चों ने डांस किया।

 

 

बच्चों की प्रस्तुति और मनमोहक प्रदर्शन से हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया। सभी अभिभावकों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

 

 

इस प्रकार ‍विभिन्न आयोजनों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रत्येक क्षेत्रों में आगे बढ़ने की अभिरुचि बढ़ती देखी गई है, इन्हीं सब गतिविधियों से प्रभावित होकर दिल्ली कारपोरेट आफिस के द्वारा सात वर्षों में पांचवीं बार….

 

 

पुनः सर्वश्रेष्ठ स्कूल के लिए बिहार शरीफ बचपन प्ले स्कूल को ‘जूरी अवार्ड ‘ से सम्मानित किया। यह हम-सभी के लिए गर्व की बात है।

 

 

बचपन प्ले स्कूल पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कटिबद्ध है “क्योंकि बचपन सिर्फ एक बार आता है।”

 

 

बचपन की टीम तथा अभिभावकों के सक्रिय सहयोग ने कार्यक्रम को सफल बनाया।अन्त में विद्यालय के निदेशक श्री भरत कश्यप ने कहा कि हर बच्चा विशेष प्रतिभा के साथ पैदा होता है,

 

 

इसलिए हम उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने और भविष्य के फैशन लीडर और रोल मॉडल बनने की क्षमता के साथ व्यक्तिगत पहचान को विकसित करने के लिए फैशन शो प्रतियोगिता जरूरी है तथा सभी के सात्विक सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।