October 19, 2024

ख़बरें टी वी : मरम्मत कारखाना हरनौत में द्वितीय बैच सत्र 2022-23 के एक्ट अप्रेंटिस वाले प्रशिक्षुओं को विदाई दी….जानिए

 

 

 

 

 

मरम्मत कारखाना हरनौत में द्वितीय बैच सत्र 2022-23 के एक्ट अप्रेंटिस वाले प्रशिक्षुओं को विदाई दी

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत में द्वितीय बैच सत्र 2022-23 के एक्ट अप्रेंटिस वाले प्रशिक्षुओं को विदाई दी गई। ये सभी प्रशिक्षु 19/8/2022 से एक वर्ष के प्रशिक्षण पर थे। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री आर आर प्रताप थे। प्रशिक्षुओं ने इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक और बीटीसी के मुख्य प्रशिक्षक संजीव शर्मा का बुके देकर स्वागत किया।

 

 

इसके अतिरिक्त उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिल सिंह, सीएमटी प्रवीण कुमार, कारखाना प्रबंधक, सहायक कारखाना प्रबंधक, डीएमओ सहित ईसीआरकेयू के शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र का माला पहनाकर स्वागत किया गया। विदाई समारोह में ईसीआरकेयू शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र ने सभी 66 प्रशिक्षुओं को उनके उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए जानकारी दिया कि पहले अप्रेंटिस वालों को रेल सेवा में रख लिया जाता था।

 

 

परंतु रेलवे बोर्ड के नीतियों के कारण अब ऐसा नहीं हो पा रहा है। अप्रेंटिस वालों को रेल सेवा में रखने के लिए एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्र लगातार प्रयासरत हैं। सीएमटी साहब और मुख्य कारखाना प्रबंधक ने भी इनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिए एवं जीवन के सभी क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का सुझाव दिया। समारोह के अंत में ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों ने सभी प्रशिक्षुओं को माला पहनाकर और कलम भेंटकर विदाई दिया।

 

 

इसके अतिरिक्त सीएमटी साहब और सीसेई शर्मा जी द्वारा प्रशिक्षुओं को मेडल पहनाकर विदाई दिया गया। समारोह में सभी शाप के सुपरवाइजर, कर्मचारियों सहित इस ईसीआरकेयू के अध्यक्ष महेश महतो, कोषाध्यक्ष मनोज मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष बच्चालाल प्रसाद, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, प्रमोद गौतम, संयुक्त सचिव राकेश रंजन सहायक सचिव विपिन कुमार अजीत कुमार, संगठन सचिव गिरजा प्रसाद पुनम कुमारी उपस्थित थे।

 

 

 

Other Important News