#nalanda: एन.डी.ए. लिखित परीक्षा में सैनिक स्कूल नालंदा का उत्कृष्ट परिणाम… जानिए
एन.डी.ए. लिखित परीक्षा में सैनिक स्कूल नालंदा का उत्कृष्ट परिणाम…
वर्तमान शैक्षणिक सत्र से कुल 21 छात्र उत्तीर्ण ..
विगत शैक्षणिक सत्र से भी 14 छात्र हुए सफल ..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: सिलाव दिनांक 26 सितम्बर 2024 , नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा ने एक बार फिर बिहार राज्य का मान बढ़ाते हुए अखिल भारतीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध किया है | इसको लेकर पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल है | ज्ञात हो कि सैनिक स्कूल नालंदा के वर्तमान शैक्षणिक सत्र के 21 एवं पिछले शैक्षणिक सत्र के 14, कुल 35 सैन्य-छात्रों ने एन.डी.ए. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होकर न केवल नालंदा बल्कि पूरे बिहार राज्य को गौरवान्वित किया है |
सूच्य हो कि एन.डी.ए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी)के 154 वें एवं आई. एन. ए.(भारतीय नौसेना अकादमी) के 116 वें कोर्स के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा विगत 01 सितम्बर को पटना एवं गया स्थित परीक्षा केन्द्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, उक्त अतिप्रतिष्ठित परीक्षा में सैनिक स्कूल नालंदा के वर्तमान शैक्षणिक सत्र के कुल 51 सैन्य छात्रों ने भाग लिया था विगत 20 सितम्बर को घोषित परीक्षा परिणाम से सैनिक स्कूल नालंदा विद्यालय परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी |
विद्यालय के प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार ने उक्त उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के समस्त छात्रों के कठिन परिश्रम एवं पदस्थापित अधिकारियों, शिक्षकों तथा प्रशासनिक कर्मियों के समूह भावना से किये गए कार्य का परिणाम है | हम सैनिक स्कूल नालंदा के मूल उद्देश्य को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है | ज्ञात हो कि लिखित परीक्षा में सफल सैन्य-छात्रों को भारतीय सेना सेवा प्रवरण बोर्ड (एस. एस. बी.) के समक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा, तत्पश्चात अंतिम चयन के बाद सफल सैन्यछात्र खडकवासला (पुणे) स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं केरल के एजिमला स्थित भारतीय नौसेना अकादमी में प्रवेश पाएंगे |