October 18, 2024

#nalanda: पर्यावरण विभाग के परामर्शी ने डीएफओ को भेजा चिट्ठी… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

पर्यावरण विभाग के परामर्शी ने डीएफओ को भेजा चिट्ठी…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) ग्रामीणों द्वारा सूचना दिया गया था कि प्रखंड के नेहुसा बिगहा गांव स्थित प्रावि के गेट के सामने अवैध रूप से आरा मिल का संचालन किया जा रहा है।जिसको लेकर पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के परामर्शी मोख्तारूल हक ने नालंदा वन प्रमंडल के डीएफओ को आवेदन भेजा है। इस आवेदन में कहा है कि नेहुसा बिगहा के शिवालिक कुमार एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जितेन्द्र कुमार द्वारा प्राथमिक वि‌द्यालय, नेहुसा बिगहा के गेट के सामने अवैध रूप से आरा मिल का संचालन किया जा रहा है। उक्त आरा मिल के संचालन में स्कूली बच्चों को मशीन से निकलने वाले भयंकर शोरगुल, धूलकण के कारन उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही यह भी अंकित किया गया है कि उनके द्वारा स्कूल के जमीन का अतिक्रमण किया गया है तथा हरे-भरे पौधों का अवैध पतन भी किया जा रहा है। स्पस्ट है कि यह एक संवेदनशील मामला है, जिससे अवैध रूप से संचालित आरा मिल से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।इस आलोक में अनुरोध है कि पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अन्दर मामले की जाँच करते हुए इस से संबंधित प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने की कृपा की जाय । वहीं इस संबंध में हरनौत प्रखंड में पदस्थापित वनरक्षी स्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि जब से हमलोगों के पास आवेदन आया है तब से आरा मील न चल रहा है।

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार

 

 

 

Other Important News