BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: एंटरटेनमेंट की टीम ने एनसीसी कबड्डी कप पर जमाया कब्जा….जानिए

एंटरटेनमेंट की टीम ने एनसीसी कबड्डी कप पर जमाया कब्जा….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी : परवलपुर के डाकबंगला के मैदान में आज NCC कबड्डी परवलपुर का सेमी फाइनल और फाइनल का मुकाबला काफी रोमांचित रहा मुख्यअतिथि DY SP 2 हिलसा मोहन कृष्ण परवलपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कामाक्षी श्रीवास्तव , प्रखंड BPRO नंदनी प्रिय , अंचलाधिकारी मोहित कुमार, थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह, जिला पार्षद सदस्य उदयनंदन प्रसाद, समाज समाज सेवी रंजित सिंह बबलू, चिंटू कुमार, अंकित कुमार बलवंत कुमार मोहित कुमार रोहित कुमार कौशल कुमार छोटू कुमार आदि लोग शामिलहुए।

 

 

आज का सेमी फाइनल और फाइनल का मुकाबला में पाटलिपुत्र पटना को स्प्रिंटर परवलपुर ने काटे की टक्कर में परास्त कर फाइनल में पहुंची वही इंटरटेनमेंट परवलपुर ने एनसीसी परवलपुर भरी अंतर से हरा फाइनल में जगह बनाया।
फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा इंटरटेन्मेंट टिम के तरफ से बिहार और झारखंड की टीम पहुंच वही स्ट्रिंकर के तरफ से UP की टीम खेलने को मैदान में पहुंची जहां कड़े मुकाबला में इंटरटेन्मेंट की टीम ने स्ट्रिंकर को परास्त कर कब पर कब्जा जमा लिया और विजेता बनी विजेता टीम को परवलपुर नगर पंचायत के उपमुख पार्षद अक्षय कुमार के तरफ से विजेता टीम को 21 हजार रुपए का नगद और कप दे पुरस्कृत किया गया वही उपविजेता टीम को 11000 और कप दिया गया। इस टूर्नामेंट के बेस्ट रेडर मोहित कुमार NCC टीम और बेस्ट डिफेंडर इंटरटेन्मेंट टिम के पीयूष को घोषित कर पुरष्कृत किया गया है।

 

 

वही सबसे बढ़िया और बेस्ट अनुशासित टीम के रूप में पाटलिपुत्र पटना की टीम को को ₹2100 का नगद पुरस्कार नालंदा चंपारण मीट की तरफ से दिया गया है जबकि बेस्ट प्लेयर के रूप में पीयूष कुमार को डूंगरी मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार की तरफ से₹500 का नगर पुरस्कार दिया गया।

खेलो भारत के माध्यम से NCC कब्बड्डी टूर्नामेंट परवलपुर का आयोजन किया गया था। जिसमें दक्षिण बिहार प्रांत के संयोजक अमर राजपुत एवं ABVP हिलसा जिला संयोजक प्रकाश कश्यप भी मौजूद रहे।