November 21, 2024

#nalanda: हरनौत रेल कारखाना के कर्मचारियों ने कुछ गाड़ियों के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन करने का ज्ञापन सौंपा… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

हरनौत रेल कारखाना के कर्मचारियों ने कुछ गाड़ियों के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन करने का ज्ञापन सौंपा…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: हरनौत रेल कारखाना में ईसीआरकेयू द्वारा विभिन्न शॉप में विजिट सह चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों से यह सूचना मिल रही है कि राजगीर दानापुर इंटरसिटी ट्रेन को वर्तमान में गुरपा से खुलने के कारण अक्सर वह तीन-चार घंटे विलंब से चल रही है। इसके कारण हरनौत में कार्यरत कर्मचारी, जिन्हें पटना के तरफ जाना होता है, उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ईसीआरकेयू के शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र के नेतृत्व में यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें कोषाध्यक्ष मनोज मिश्र, डीटीजीएम मंजय कुमार, युवा प्रतिनिधि उत्पल किस्कू, रोशन कुमार ने हरनौत रेल कारखाना में नव पदस्थापित प्रभारी मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री सुमन कुमार तांती से मिलकर कुछ गाड़ियों के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन करने का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से यूनियन ने मांग किया है कि राजगीर-पटना पलामू एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 03249 के टाइम में परिवर्तन कर इसे हरनौत में 17:10 बजे तथा राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर गाड़ी संख्या 03201 के समय में परिवर्तन कर सुबह में हरनौत में 7:50 बजे किया जाए। इसके साथ ही सुबह में बख्तियारपुर-राजगीर गाड़ी संख्या 03624 को दुमका एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13334 तथा बरौनी-दानापुर पैसेंजर गाड़ी संख्या 03217 का मेल लेकर ही खोलने का मांग किया गया है। मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री आर आर प्रताप के अवकाश में रहने के कारण वर्तमान में श्री सुमन कुमार तांती को प्रभारी मुख्य कारखाना प्रबंधक बनाया गया है। इन्होंने यूनियन के ज्ञापन को मुख्यालय में मुख्य परिचालन अधिकारी से चर्चा कर समय में यथा संभव परिवर्तन कराने का आश्वासन दिया है।