November 23, 2024

ख़बरें टी वी : नालंदा जिले के हरनौत में सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना के कर्मचारियों का फरमान अगले सरकार के लिए वोट उसी को, जो उनका ओपीएस लागू करेगा…. जानिए पूरी ख़बर

 

 

नालंदा जिले के हरनौत में रेल सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना के र्मचारियों का फरमान अगले सरकार के लिए वोट उसी को, जो उनका ओपीएस लागू करेगा….

 

 

 



ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : आज सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत में ईसीआरकेयू द्वारा एक सूत्री मांग एनपीएस समाप्त कर ओपीएस लागू करने के मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन टाइम ऑफिस के पास किया गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ईसीआरकेयू के शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र ने बताया कि एआईआरएफ और

 

 

 जेएफआरओपीएस के आह्वान पर पूरे देश में पुरानी पेंशन के लिए आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वर्ष 2023 में पूरे साल भर का पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष का कार्य योजना जेएफआरओपीएस के द्वारा बनाया गया है। सरकार के समक्ष पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर लगातार संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्णानंद मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने शपथ लिया कि अभी तक कर्मचारियों के वोट से नेता लोग जीतकर अपना पेंशन ले रहे थे।

 

 

अब कर्मचारी एवं उनके परिजन उसी को वोट करेंगे जो कर्मचारियों का ओपीएस लागू करेगा। इस अवसर पर ईसीआरकेयू के कोषाध्यक्ष मनोज मिश्र कार्यकारी अध्यक्ष बच्चा लाल प्रसाद उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार गौतम रंजीत कुमार संयुक्त सचिव राकेश रंजन सहायक सचिव अजीत कुमार विपिन कुमार संगठन सचिव गिरजा प्रसाद डीटीजीएम मंजय कुमार पवन कुमार सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।