#nalanda: अतिथि भोज के माध्यम से दिया सामाजिक सरोकार बढ़ाने पर ज़ोर…. जानिए
अतिथि भोज के माध्यम से दिया सामाजिक सरोकार बढ़ाने पर ज़ोर….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
ख़बरें टी वी: हिलसा ( नालंदा ) अभिभावक – शिक्षक एवं अतिथियों के साथ आपसी सम्बंध मज़बूत बनाने के उद्देश्य से प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टाँडपर अतिथि भोज सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया . विद्यालय प्रबंधन एवं एकता फ़ाउंडेशन के द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में सैंकड़ों बच्चों के अलावा दर्जनों अभिभावक एवं गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया . इस मौक़े पर एचएम जितेंद्र कुमार के साथ साथ समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव, हिलसा नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, चुन्नु चंद्रवंशी, विकास कुमार, अवधेश कुमार, सत्यवान शर्मा, एमडीएम प्रभारी, मनीष कुमार समेत अन्य लोगों ने कहा कि बच्चों की नियमित उपस्थिति तय करने के लिए अभिभावक बंधुओं को भी अपनी भूमिका निभानी होगी. अतिथि भोज को लेकर ख़ासकर विद्यार्थियों में ख़ासा उत्साह देखा गया . इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के भोज से सामाजिक समरसता का वातावरण बनेगा और शैक्षणिक माहौल भी सशक्त होगा .