#nalanda: युवा जनता दल यूनाइटेड बिहार शरीफ का प्रथम बैठक मे संकल्प यात्रा पर जोर… जानिए
युवा जनता दल यूनाइटेड बिहार शरीफ का प्रथम बैठक मे संकल्प यात्रा पर जोर:- रितेश
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : स्थानीय कार्यालय हॉस्पिटल मोड बिहार शरीफ में युवा जनता दल यूनाइटेड बिहार शरीफ के द्वारा एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें युवा जनता दल यूनाइटेड के नगर जिला अध्यक्ष रितेश कुमार कुशवाहा ने बैठक के अध्यक्षता करते हुए बताया कि 24 जनवरी को होने वाले कर्पूरी चर्चा वेटरनरी कॉलेज पटना मे नालंदा जिला युवा जनता दल यूनाइटेड से जुड़े अति पिछड़ा एवं अन्य युवा जिनकी आस्था जननायक कर्पूरी जी में है।वह कई सैकड़ो युवा कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे। और नालंदा युवा जिला जनता दल यूनाइटेड के द्वारा जो पूरे प्रदेश में उपेक्षा के विरुद्ध विशेष राज्य संकल्प यात्रा चल रही है। वह काबिले तारीफ है और नालंदा जिला में इस विशाल रूप देने के लिए यह बैठक आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष अरशद जी ने युवाओं को बैठक के संबोधित करते हुए बताया कि नालंदा जिला जनता दल यूनाइटेड के युवा जदयू के कंधों पर कई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है।आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए युवाओं की भूमिका बढ़ गई है।बिहार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कार्यों को हर युवाओं के बीच पहुंचने के लिए युवा जनता दल यूनाइटेड बहुत ही अच्छा भूमिका निभाएगा ऐसा हमें विश्वास है और हमारे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने जो बिहार और नालंदा के लिए काम किया है। वह किसी से छुपा हुआ नहीं है । सबलोग यह देख रहे हैं।, इस मौके पर युवा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव मणिकांत सुमन, युवा जनता दल यूनाइटेड बिहार शरीफ के नगर महासचिव सुश्री श्वेता कुमारी, उपाध्यक्ष सुश्री सोनिया सिंह, अनुष्का सिंह, पायल , साधना, सुशील कुमार महतो, राजीव कुशवाहा, टिंकू कुशवाहा, प्रवक्ता खालिद अनवर, महासचिव आयुष वर्मा, रवि कुमार बलवीर कुमार, सन्नी कुशवाहा,अनुज कुमार ,मोनू कुमार ,गोपाल सिंह, गौरव कुमार पांडे एवं अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।